झारखंडPosted at: दिसम्बर 16, 2024 निरसा में भिड़े इंडिया गठबंधन समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ धरनास्थल
नियोजन की मांग को लेकर चल रहा था धरना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नियोजन की मांग को लेकर चल रही धरना के बीच इंडिया गठबंधन समर्थक और भाजपा समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इसके बाद पूरा धरनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. वहीं, धरना दे रहे इंडिया गठबंधन के पंडाल में आग लगाई गई. फिलहाल स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस दौरान पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया. घटना के बाद मौके पर निरसा के मौजूदा विधायक अरूप चटर्जी और पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंचे. पूरा गोपीनाथपुर कोलियरी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इस संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए. समें पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है. पूरा मामला निरसा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर कोलियरी का है.