न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही BCCI ने टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी है. वहीं उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वनडे टीम में वापसी हुई है और रियान पपराग को भी दोनों ही सीरीज में मौका दिया गया है.
बता दें कि नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम का यह पहला दौरा होगा. गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. राहुल का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
T20 Team : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
One Day Team : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और हर्षित राणा.
27 जुलाई को होगा दौरे का आगाज
इस दौरे का आगाज भारतीय टीम 27 जुलाई को करेगी. सबसे पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पल्लेकेल में यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
दोनों टीमों के बीच इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. 2 अगस्त को पहला वनडे होगा. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से ये मुकाबले खेले जाएंगे.