Thursday, Mar 13 2025 | Time 02:37 Hrs(IST)
खेल


ओलंपिक में तिरंगा लहराने के लिए तैयार हैं भारतीय खिलाड़ी, विदेशी धरती पर तैयारी में जुटे धुरंधर भारतीय युवा

ओलंपिक में तिरंगा लहराने के लिए तैयार हैं भारतीय खिलाड़ी, विदेशी धरती पर तैयारी में जुटे धुरंधर भारतीय युवा

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: ओलंपिक खेलों का आगाज फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से होने वाला है. दुनिया भर के खिलाड़ी इसमें अपनी प्रतिभा को जौहर दिखाते हुए मेडल पर अपना-अपना दावा पेश करेंगे. भारत की ओर से इस बार 112 खिलाड़ी अपने खेल के जरिये पदक जीतने का प्रयास करेंगे. इस ओलंपिक में भारत को युवा खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं. कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनपर खेल प्रेमियों की नज़र टिकी है. उनमें मुक्केबाज निकहत ज़रीन, शटलर लक्ष्य सेन, निशानेबाज सिफ्त कौर और ईशा, पहलवान अंतिम पंघाल, तीरंदाज भजन कौर और धीरज, शूटर रिदम सांगवान और विजयवीर, पहलवान अमन और रितिक, एथलेलिक्स खिलाड़ी ज्योति और प्रियंका के साथ मुक्केबाज निशांत शामिल हैं. 

 

ओलंपिक में चयनित खिलाड़ियों का अभ्यास जारी है. ज़्यादातर खिलाड़ी भारत में ही अभ्यास में खून-पसीना बहा रहे हैं तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विदेशी धरती पर अभ्यास कर रहे हैं. विदेशी धरती पर अभ्यास करने वालों में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अंताल्या में, एथलीट अविनाश साबले और पारूल चौधरी स्विटजरलैंड में अभ्यास कर रहे हैं. वहीं पुरूष और महिला 400 मीटर रिले टीम, एथलीट किशोर कुमार जेना, ज्योति याराजी, जेस्विन एल्ड्रिन, प्रवीण चित्रावेल, अनु रानी, तेजिंदरपाल सिंह और आभा खतुआ पोलैंड में ट्रेनिंग के साथ अभ्यास कर रहे हैं.


अनुभवी खिलाड़ियों पर भी टिकी उम्मीदें

लॉन टेनिस खिलाड़ी 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना भी पदक जीतकर अपने इस आखिरी ओलंपिक को यादगार बनाना चाहेंगे. उनके अलावा शटलर पीवी सिंधु, निशानेबाज श्रेयशी सिंह, मुक्केबाज अमित पंघाल, पहलवान विनेश फोगाट से भी देश को पदक की उम्मीदें रहेंगी.

पुरूष हॉकी टीम से भी भारत को गोल्ड की उम्मीद रहेगी. भारतीय हॉकी टीम सात बार गोल्ड, एक बार सिल्वर और 3 बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है.

 

वर्ष 2020 में टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कई पदक जीते थे. भाला फेंक नीरज कुमार ने गोल्ड जीता था, वहीं मीराबाई चानू और रवि कुमार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. उनके अलावा शटलर पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. नीरज कुमार, मीराबाई चानू और पीवी सिंधु इस बार भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

 


 
अधिक खबरें
Champions Throphy 2025: कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 9:52 AM

किंग कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी है.

Champions Throphy 2025: आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच से पहले बड़ा ब्लंडर, पाकिस्तान की धरती पर बजा भारत का राष्ट्रगान
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 4:19 AM

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. भारत ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीत लिए है. अब सभी क्रिकेट फैंस की नजर 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर है. वहीं आज आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच शुरू हो चुका है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के शुरू होने से पहले एक ऐसी घटना हुई जिसे देख सभी लोग दंग रह गए.

रांची के खेलगांव में 22 फरवरी से होगा सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 6:35 PM

झारखंड राज्य हैंडबॉल महासंघ, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में 53वां सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची, झारखंड में होगी. इस चैंपियनशिप में भारत की 30 टीमें भाग लेंगी, जिनमें सर्विसेज, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली जैसी प्रमुख टीमें शामिल होंगी. इस बड़े खेल आयोजन में करीब 600 खिलाड़ी और कोच भाग लेंगे, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी होंगे.

रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित होगा 4th South Asian Senior Athletics Championships
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 7:31 PM

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 3 से 5 मई, 2025 तक 4th South Asian Senior Athletics Championships का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव के शीर्ष एथलीट्स दमखम दिखाएंगे. दक्षिण एशिया के बेहतरीन एथलीट्स के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में रांची खेलप्रेमियों का जमावड़ा लगने वाला है.

मयूराक्षी की टीम ने जीता आरपीसी मीडिया कप 2025 का खिताब, टीम अमानत को रौंदा
फरवरी 16, 2025 | 16 Feb 2025 | 7:48 PM

द रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया क्रिकेट कप 2025 का आयोजन रविवार को शानदार समापन हुआ. जेके क्रिकेट अकेडमी मैदान में खेले गए मीडिया कप के फाइनल मुकाबले में मयूराक्षी ने अमानत को रोमांचक मुकाबले में हराकर इस वर्ष का खिताब अपने नाम किया.