न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपको तो यह बात मालूम ही होगी कि भारतीय रेल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसमें हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते है. ऐसे में भारतीय रेल यात्रियों के हर सुविधा के लिए पूरा प्रयास करता है, ताकि उनके यात्रियों को कोई भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े. ऐसे में इस बार भारतीय रेल ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए है. ऐसे में आप अगर तत्काल टिकट की बुकिंग करते है, तो आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ सकती है. आइए आपको तत्काल टिकट बुकिंग के बारे में पूरी जानकारी देते है.
एक यात्री कर सकते है 4 टिकट की बुकिंग?
भारतीय रेल के मुताबिक, अब एक यात्री एक साथ ज्यादा से ज्यादा 4 तत्काल टिकट की बुकिंग कर सकता है. यात्रियों की इससे अधिक टिकट की बुकिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आपको बता दें कि भारतीय रेल ने यह फैसला कालाबाजारी को रोकने के लिए लिया है.
कितने बजे से शुरू होती है तत्काल बुकिंग?
सभी यात्रियों के सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल ने तत्काल टिकट बुकिंग का समय निर्धारित किया है. ऐसे में AC क्लास में टिकट बुकिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाती है. वहीं Non-AC क्लास की बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाती है.
कहां से करें तत्काल बुकिंग?
तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते है. आपको बता दें कि ऑनलाइन टिकटों की संख्या काउंटर बुकिंग की तुलना में ज्यादा होती है. ऐसे में यात्रियों को अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास के लिए तत्काल टिकटों की अवेलेबिलिटी चेक करते रहना चाहिए.
टिकट बुकिंग करने के दौरान यात्रियों को ट्रेन और क्लास का सिलेक्ट करने के बाद अपनी जानकारी साझा करनी होती है. जानकारी में सभी यात्रियों को अपना नाम, उम्र, लिंग, और पहचान पत्र सबूत देना होता है.