न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंगलवार की रात कोलकाता में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को दहला दिया हैं. फालपट्टी मछुआ क्षेत्र स्थित ऋतुराज होटल में आग लगने से अब तक 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया हैं. तकरीबन रात 8:15 बजे अचानक होटल से धुआं उठता देखा गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. अफरा-तफरी के बीच होटल में कई लोग अंदर ही फंस गए. मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची, जिनकी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
14 लोगों की हुई मौत
रेस्क्यू टीमों ने भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने का अभियान चलाया, जिसमें अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं. कई लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. आग लगने के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो आगे की जांच करेगी.