न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 06055/06056 पोत्तनूर – बरौनी - पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) और ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद – रक्सौल – सिकंदराबाद स्पेशल (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
पोत्तनूर – बरौनी - पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 06055/06056 पोत्तनूर – बरौनी - पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
1.ट्रेन संख्या 06055 पोत्तनूर – बरौनी स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/01/2025 तक प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर से प्रस्थान करेगी.
2.ट्रेन संख्या 06056 बरौनी – पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/01/2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी.
इन ट्रेनों की समय सारणी एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे तथा कोच संयोजन इस प्रकार होंगें एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, कुल 17 कोच होंगे.
हैदराबाद – रक्सौल – सिकंदराबाद स्पेशल (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार
ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद – रक्सौल – सिकंदराबाद स्पेशल (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
1.ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद – रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04/01/2025 से 29/03/2025 तक प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी.
2.ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/01/2025 से 01/04/2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से प्रस्थान करेगी.
इन ट्रेनों की समय सारणी एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे तथा कोच संयोजन इस प्रकार होंगें एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर संयुक्त कोच का 01 कोच, कुल 23 कोच होंगे.