न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया भर में हर साल बड़ी संख्या में भारतीय टूरिस्ट घूमने जाते हैं. हर वर्ष कई टूरिस्ट विदेशों की सैर करने जाते हैं. इसके लिए वे पैसे इकट्ठे करते हैं और प्लानिंग भी करते हैं. कई टूरिस्ट इस ट्रिप के लिए उसका बजट भी प्लान करते हैं किस जगह कितना खर्च होगा. इसमें फ्लाइट का किराया, होटल का रेंट और वीजा के पैसे भी शामिल होता है. पर अगर हम आपको ये कहें कि आपको विदेश घूमने के लिए वीजा के लिए पैसे खर्चने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, तब शायद आप यकीन नहीं करेंगे. आपको बता दें कि दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जहां भारतीयों को वीजा लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. आइए आपको बताते हैं कि आप बिना वीजा पर पैसा खर्च कीये हुए इन देशों की यात्रा कर सकते है.
इन देशों में भारतीयों के लिए 30 दिन तक वीजा फ्री
पूरी दुनिया में करीब 26 ऐसे देश हैं, जहां घूमने के लिए भारतीय नागरिक को वीजा लेने की जरूरत नहीं होती. इन देशों में भारतीय टुरिस्ट को वीजा फ्री एंट्री दी जाती है. हालांकि, अलग-अलग देशों में इसकी अवधि अलग-अलग होती है. बता दें कि, थाईलैंड में आप 30 दिन तक बिना वीजा के सफर कर सकते हैं. मलेशिया में भी भारतीय टूरिस्ट 30 दिन तक वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं. अंगोला, मकाओ, माइक्रोनेशिया और वानुअतु में भी 30 दिनों तक वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
90 दिन के लिए वीजा फ्री
भारत के मित्र देश मॉरीशस में भारतीय नागरिक को 90 दिन तक वीजा लेने की जरूरत नहीं होती है. वहीं, अफ्रीकी देश केन्या और बारबाडोस में भी आप 90 दिन तक फ्री वीजा का लाभ ले सकते हैं. गाम्बिया में भी 90 दिन वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. इन देशों के अलावा भारतीय टूरिस्ट के लिए किरिबाती, ग्रेनाडा, हैती, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस , सेंट किट्स और नेवि और सेनेगल में 90 दिन वीजा फ्री है.
इन देशों में फ्री वीजा
भारतीय नागरिक पड़ोसी देश भूटान और कजाकिस्तान में 14 दिन तक वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं. इसके अलावा फिजी में आपको 120 दिनों तक वीजा फ्री ट्रैवल की सुविधा दी जाति है. वहीं, डोमिनिका में आप 6 महीने यानी 180 दिन तक बिना वीजा के रह सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि भारतीय नागरिकों को ईरान में 4 फरवरी 2024 के बाद से वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ती.