Tuesday, Nov 26 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
देश-विदेश


सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के प्रस्तावना से 'Secular' और 'Socialist' शब्द हटाने की याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के प्रस्तावना से 'Secular' और 'Socialist' शब्द हटाने की याचिका खारिज की

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय संविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हमें लगभग 44 वर्षों के बाद इस संवैधानिक संशोधन को चुनौती देने का कोई वैध कारण या औचित्य करण नहीं मिला है.
 
परिस्थितियां इस कोर्ट के विवेक का प्रयोग करके विस्तृत जांच करने की अनुमति नहीं देती
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि परिस्थितियां इस कोर्ट के विवेक का प्रयोग करके विस्तृत जांच करने की अनुमति नहीं देती हैं, क्योंकि संवैधानिक स्थिति स्पष्ट बनी हुई है, जो विस्तृत अकादमिक घोषणा की आवश्यकता को नकारती रही है. यह स्पष्ट स्थिति होने के कारण, हमें वर्तमान रिट याचिकाओं में नोटिस जारी करने का कोई औचित्य या आवश्यकता नहीं दिखती है, और तदनुसार उन्हें खारिज किया जाता है."
 
"धर्मनिरपेक्ष" और "समाजवादी" शब्दों को पश्चिमी दृष्टिकोण नहीं 
बता दें कि ये याचिकाएं बीजेपी नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता नेता सुब्रमण्यम स्वामी और वकील बलराम सिंह, करुणेश कुमार शुक्ला और अश्विनी उपाध्याय ने दायर की थीं. अदालत ने पहले कहा था कि धर्मनिरपेक्षता हमेशा संविधान के मूल ढांचे का एक अभिन्न अंग रही है और इस बात पर जोर दिया कि प्रस्तावना में "धर्मनिरपेक्ष" और "समाजवादी" शब्दों को पश्चिमी दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए. 
 
सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल की थी याचिका 
कोर्ट में याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने तर्क दिया कि 1976 में इन शब्दों को शामिल करना 1949 की मूल प्रस्तावना के साथ विरोधाभासी था. स्वामी ने दावा किया कि कि 42वें संविधान संशोधन के माध्यम से आपातकाल के दौरान इन शब्दों को शामिल करना केशवानंद भारती मामले (1973) में स्थापित मूल संरचना सिद्धांत का उल्लंघन है, जो संसद को संविधान की आवश्यक विशेषताओं को बदलने से रोकता है. स्वामी ने आगे तर्क दिया कि संविधान के निर्माताओं ने जानबूझकर इन शब्दों को बाहर रखा था. हालांकि, दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने की याचिका खारिज कर दी. 
 
 
 
अधिक खबरें
केंद्र कैबिनेट ने National Mission on Natural Farming शुरू करने को दी मंजूरी, 2481 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय की योजना
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 10:40 PM

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को 2481 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ एक स्वतंत्र केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन (National Mission on Natural Farming) शुरू करने को मंजूरी दे दी है. सोमवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिशन को अंतिम रूप देने और क्रियान्वयन रणनीति पर काफी योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. आज इस संबंध में एक बड़ा फैसला लिया गया है - प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन. यह एक पथ-प्रदर्शक निर्णय है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में भूमि को रसायनों से मुक्त रखने की बड़ी आवश्यकता है... इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 2,481 करोड़ रुपये है."

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के प्रस्तावना से 'Secular' और 'Socialist' शब्द हटाने की याचिका खारिज की
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 10:28 PM

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय संविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हमें लगभग 44 वर्षों के बाद इस संवैधानिक संशोधन को चुनौती देने का कोई वैध कारण या औचित्य करण नहीं मिला है.

NSUI ने 7 साल का सूखा किया खत्म, DUSU अध्यक्ष पद जीता
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 8:37 PM

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में जोरदार वापसी की, सात साल के अंतराल के बाद अध्यक्ष और संयुक्त सचिव दोनों पदों पर जीत हासिल की. NSUI के रौनक खत्री ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक मतों से हराया, उन्हें 20,207 वोट मिले, जबकि चौधरी को 18,864 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित छात्र विंग ने DUSU में अपने पुनरुत्थान का जश्न मनाया, जहां लंबे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ANVP) का दबदबा रहा है.

Visa Free Countries : इन देशों की यात्रा के लिए Indians को नहीं होती वीजा की जरूरत, इन देशों में कर सकते हैं Free यात्रा
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 7:54 PM

दुनिया भर में हर साल बड़ी संख्या में भारतीय टूरिस्ट घूमने जाते हैं. हर वर्ष कई टूरिस्ट विदेशों की सैर करने जाते हैं. इसके लिए वे पैसे इकट्ठे करते हैं और प्लानिंग भी करते हैं. कई टूरिस्ट इस ट्रिप के लिए उसका बजट भी प्लान करते हैं किस जगह कितना खर्च होगा. इसमें फ्लाइट का किराया, होटल का रेंट और वीजा के पैसे भी शामिल होता है. पर अगर हम आपको ये कहें कि आपको विदेश घूमने के लिए वीजा के लिए पैसे खर्चने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, तब शायद आप यकीन नहीं करेंगे. आपको बता दें कि दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जहां भारतीयों को वीजा लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. आइए आपको बताते हैं कि आप बिना वीजा पर पैसा खर्च कीये हुए इन देशों की यात्रा कर सकते है.

दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में सम्मिलित हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 7:09 PM

दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में आज देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सम्मिलित हुए एवं झारखंड पवेलियन में जाकर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं झारखंड से आए लोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण कर लोगों को प्रोत्साहित किया और उनकी हौसला अफजाई की.