Sunday, Dec 22 2024 | Time 12:59 Hrs(IST)
  • Christmas 2024: क्रिसमस के रंग में रंगने लगा राजधानी, आकर्षक लाइट्स से जगमगा रहा रांची
  • जर्जर यात्री शेड से दुर्घटनाओं का खतरा, प्रशासन से शीघ्र ध्वस्तीकरण की मांग
  • सिमडेगा में आपदा के तहत 59 पीड़ितों को इस वर्ष दिया गया 11705500 रुपए का मुआवजा
  • रांची: खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में अपराधियों का तांडव, तीन हाईवा में लगाई आग
  • रांची: खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में अपराधियों का तांडव, तीन हाईवा में लगाई आग
  • ठेकेदार अरुण साव पर धमकी और अभद्र भाषा के आरोप, कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
झारखंड


बांग्लादेश के वकील पर हमले के मामले में हस्तक्षेप करे इंटरनेशनल बार एशोसिएशन : सुधीर श्रीवास्तव

बंगलादेश में वकील पर हमला शर्मनाक है
बांग्लादेश के वकील पर हमले के मामले में हस्तक्षेप करे इंटरनेशनल बार एशोसिएशन : सुधीर श्रीवास्तव

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: बांग्लादेश में जिस प्रकार महंत चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय के घर में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ किया और अधिवक्ता को मारपीट का घायल कर दिया इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्मुडेना अर्पोन को  पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आग्रह किया है.

 

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जिस प्रकार बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है  वहां इंटरनेशनल बार एशोसिएशन को वहां के वकीलों को संरक्षण देना चाहिए ,इसके अलावा बार काउंसिल आफ इंडिया को भी इस मामले में हस्तक्षेप कर वकील के मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना चाहिए.  बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है और पड़ोसी देश में किसी भी मुवक्किल का  पक्ष रखने के लिए  वकील पर हमला किया जाता है तो यह न सिर्फ एक विशेष स्थान जहां पर घटना घटी है वहां का मामला हो जाता है बल्कि यह पूरे देश का भी मामला बनता है इसके अलावा जिस देश में सरकार नाम की चीज नहीं है और वहां   अराजकता  की स्थिति बनी हुई है वहां पर इंटरनेशनल बार एसोसिएशन को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और मामले में हस्तक्षेप कर तुरंत घटना स्थल का दौरा करना चाहिए.

 

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जहां पर बांग्लादेश के महंत चिन्मय  कृष्ण दास के तरफ से पक्ष रखने के लिए वकील रमन राय कोर्ट में खड़ा होते हैं तो रमन राय को बुरी तरह का से मारपीट करके घायल कर दिया जाता है और उनके स्थिति नाजुक बताई जा रही है, क्या हम सब सिर्फ इस कारण मूक दर्शक बने  रहेंगे कि हमारे देश का मामला नहीं है, हमारे जिला का मामला नहीं है, हमारे सिविल कोर्ट का मामला नहीं है. हमारे देश में जब भी किसी जिले में किसी वकील के साथ कोई घटना घटती है तो पूरे देश के वकील एक हो जाते हैं. इसी तरह पूरे विश्व में अगर कोई वकील के साथ घटना घटती है तो पूरे विश्व के वकीलों को एक होकर इसका विरोध करना चाहिए और दोषी को सजा दिलाने में भूमिका अदा करना चाहिए एवं वकीलों पर जो हमला करें उसका पूरे विश्व में कोई वकील वकालत ना करें ऐसी व्यवस्था खड़ी करनी  चाहिए.

 

विदेशों में हो रहे हमले ,अपराधों,नीतियों के पक्ष एवं विपक्ष में भारत में प्रदर्शन होता आया है तो वकीलों पर हो रहे हमले के मामले में भी पूरे विश्व में इसके खिलाफ प्रदर्शन होने चाहिए. मुवक्किल किसी भी जात, धर्म का हो सकता है और वकील कभी जात,धर्म देखकर उसका वकालत नहीं करता तो फिर वकील पर हमले क्यों हो रहे हैं. पत्र की प्रति भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को भी दी गई है.

 


 

 
अधिक खबरें
प्रिंस गुप्ता दूसरी बार बने बरवाडीह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 11:14 AM

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में नए प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. इस महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, एक बार फिर से अधिवक्ता प्रिंस गुप्ता को बरवाडीह कांग्रेस कमिटी का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह उनकी दूसरी बार अध्यक्षता है, और उनकी पुनः नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी का माहौल है.

Jharkhand Weather Update: रांची समेत कई जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 9:40 AM

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड के मौसम पर भी देखने को मिल रहा हैं. राज्य के कई हिस्से में बादल छाए हुए है. इसका प्रभाव राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में भी दिख रहा है.

रांची: खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में अपराधियों का तांडव, तीन हाईवा में लगाई आग
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 7:53 AM

कोयलांचल क्षेत्र पिपरवार खलारी टंडवा केरेडारी में पुलिस के लिए छोटे-छोटे अपराधी गिरोह सरदर्द बनते जा रहे हैं. कोयलांचल क्षेत्र खलारी पिपरवार क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है.

Jharkhand Weather Update: झारखंड के मौसम में आया नया बदलाव! आज है झमाझम बारिश होने की संभावना, फिर आएगी भीषण ठंड
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 7:04 AM

झारखंड के मौसम में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा हैं. हल्की बारिश और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के चलते राज्यभर में ठंड से कुछ राहत मिली हैं. पिछले 24 घटों में राज्य के दक्षिण और मध्य भागों में हल्की बारिश और आंशिक बादल देखने को मिले, जिसके कारण अधिकतम तापमान में मामली गिरावट और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई.

मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएंगे खाते में खटाखट पैसे
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 9:00 AM

झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभर्थियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी, जिससे मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रूपए की राशि महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे.