झारखंडPosted at: फरवरी 25, 2025 होटवार म्यूजियम में इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन, साउथ अफ्रीका और मलेशिया के म्यूजिकअल ग्रुप ने दी परफॉर्मेंस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत, रांची के होटवार म्यूजियम में साउथ अफ्रीका और मलेशिया के म्यूजिकअल ग्रुप ने अपनी अपनी परफॉर्मेंस की. 10th Edition of India International Dance & Music Festival शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में ICCR Delhi की उपमहानिदेशक अंजू रंजन मुख्य अतिथि रही. कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार और आईसीसीआर दिल्ली के सौजन्य से किया गया. इस कार्यक्रम में पद्मश्री मधु मंसूरी, पद्मश्री मुकुंद नायक और पद्मश्री महावीर नायक उपस्थित रहे.