न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र में 5 नाबालिग लड़कियों से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने स्वतः संज्ञान लिया है. पीड़ितों को 10-10 हजार रुपये की अंतरिम सहायता राशि दी गई है. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने झालसा को मामले पर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है. पीड़ितों को आवश्यक विधिक सहायता प्रदान करने के लिए खूंटी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को एक टीम बनाकर पीड़ितों से मुलाकात करने और उन्हे विधिक सहायता देने का निर्देश दिया.
जिसपर डालसा की टीम ने पीड़ितों से मुलाकात की. टीम ने पीड़ित लड़कियों के माता-पिता से भी बात की और उन्होंने विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की. पीड़ित लड़कियों के माता-पिता से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में भी पुछा गया. पीड़ितों को डालसा के द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति तथा समुचित चिकित्सीय सहायता प्रदान की गयी. साथ-ही-साथ उन्हें पीड़ित मुआवजा स्कीम के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है. अंतरिम राहत के तौर पर सभी पीड़ितों को 10-10 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई.