न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेल के जरिए रोजाना करीब 2.5 करोड़ यात्री सफ़र करते है. इसके लिए रेलवे डेली तक़रीबन 13 हजार ट्रेन चालती है. ऐसे में बहुत से लोग अपने काम या व्यापार को लेकर अक्सर ट्रेन से सफ़र करे रहते है. उनका दूसरे शहर में आना-जाना लगा रहता है. अगर आप भी अक्सर किसी काम से तरीन में सफ़र करते है और दूसरे शेरोन में आते-जाते रहते है तो यह खबर आपके लिए है.
आप कभी ना कभी कोई दूसरे शहर में रूम के लिए परेशानियां उठाई होंगी. आपके सुविधा के अनुसार आपको रूम्स नहीं मिल पाते है. कई बार अगर रूम मिल भी गए तो वह काफी महंगे होते है. कई बार आपको बीएस कुछ घंटों के काम के लिए महंगे रूम लेने पड़ते होंगे. लेकिन इस खबर में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले है, जिससे आपको कभी भी इन सारी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप रेलवे के रूम सुविधा का लाभ उठा सकते है. रेलवे के जरिए शुरू की गई रूम्स की सुविधा का लाभ कई लोग उठा रहे है. ऐसे में आप भी इसे तरी कर सकते है. ऐसे में आपको रूम खोजने के लिए भटकना नहीं होगा. भारतीय रेलवे के बहुत से स्टेशन में आपको यह सुविधा मिल जाएगी. आप इन रूम्स की बुकिंग टिकट बुकिंग करते समय भी देख सकते है. इस सुविधा के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. इस कारण से कई लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते है.
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 304 बेड वाले रिटायरिंग रूम का उद्घाटन किया था. अधिकतर लोग स्टेशन के पास कमरा खोजते है. महंगे दामों में उन्हें कमरा लेना पड़ता है. लेकिन आपको बता दे कि आप अब स्टेशन पर ही आलीशान होटल जैसा कमरे का आनंद उठा सकते है. वह भी बहुत कम दाम में. आप ऑनलाइन IRCTC के स्टेशन में मिलने वाली रूम्स की बुकिंग कर सकते है.
100 रुपये से रूम्स की बुकिंग शुरू
आपको अब रेलवे स्तैओंपर रुकने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन में मिलने वाली IRCTC की यह कमरे पूरी तरह से AC रूम्स होते है. आपको इन कमरों में सारी जरूरी चीजें मिल जाएंगी. इन कमरों में अगर आप रातभर रुकते है तो आपको 100 से लेकर 700 रुपए किराया देना पड़ेगा.
कैसे बुक करें रूम
आपको सबसे पहले IRCTC अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद IRCTC ऐप या वेबसाइट पर लॉगइन करें, फिर उसमें आप My Booking के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रूम बुकिंग के विकल्प मिल जाएगा. आपको यहां टिकट बुकिंग के नीचे 'रिटायरिंग रूम' का विकल्प भी मिल जाएगा. आपको इसके बाद रूम बुकिंग का विकल्प मिल जाएगा. इसके बाद आपको अपनी यात्रा संबंधित जानकारी और निजी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद अंत में आपको पेमेंट करना होगा और आपका रूम बुक हो जाएगा.