न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली और उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही तकलीफ से राहत देने के लिए Google Maps ने नया Air View+ फीचर लॉन्च किया हैं. यह फीचर अब देशभर में रियल-टाइम एयर क्वालिटी (AQI) की जानकारी देगा. खास बात यह है कि यह सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि छोटे और मध्यम शहरों के लिए भी उपयोगी होगा.
कैसे काम करेगा Air View+ फीचर?
यह फीचर AI की मदद से काम करता हैं. Google ने लोकल क्लाइमेट टेक कंपनियों जैसे Orasore और Respirer Living Sciences के साथ साझेदारी कर 150 से ज्यादा भारतीय शहरों में एयर क्वालिटी सेंसर लगाए हैं. ये सेंसर हर मिनट कई पैरामीटर मापते है और डेटा को प्रोसेस करके आपको AQI की सटीक जानकारी देते हैं.
छोटे शहरों के लिए भी मददगार
दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों का AQI तो आसानी से उपलब्ध रहता है लेकिन छोटे शहरों में यह पता करना मुश्किल होता हैं. Air View+ अब यह कमी पूरी करेगा. ऐप पर सिर्फ एक क्लिक में आप यह देख पाएंगे कि आपके शहर की हवा सांस लेने लायक है या नहीं.
सरकार को भी मिलेगा फायदा
यह फीचर सिर्फ आम जनता के लिए नहीं बल्कि सरकारी एजेंसियों के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा. पर्यावरण मॉनिटरिंग और अर्बन प्लानिंग जैसी गतिविधियों में यह डेटा मदद करेगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे.
ब्लॉग पोस्ट में हुआ ऐलान
Google Maps प्लेटफॉर्म और Google Earth के वाइस-प्रेसिडेंट येएल मैगुइरे और Google Maps की वाइस-प्रेसिडेंट मिरियम डैनियल ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर की घोषणा की. उन्होंने बताया कि Air View+ को भारत के संदर्भ में विशेष रूप से डिजाइन किया गया हैं.
कहां-कहां मिलेगा यह फीचर?
यह फीचर भारत के 150 से अधिक शहरों में उपलब्ध हैं. सेंसर ऐसे इलाकों में भी लगाए गए हैं, जहां पहले एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग का कोई बुनियादी ढांचा नहीं था.
क्या-क्या जानकारी मिलेगी?
- शहर की एयर क्वालिटी का रियल-टाइम डेटा.
- AQI के विभिन्न स्तर (सुरक्षित, मध्यम, अस्वस्थ).
- हवा में मौजूद प्रदूषक कणों की जानकारी.
Google का यह कदम प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल हैं. अब आप सिर्फ रास्ता ही नहीं बल्कि अपने शहर की हवा की गुणवत्ता भी Google Maps पर जान सकेंगे.