Sunday, Nov 24 2024 | Time 05:42 Hrs(IST)
देश-विदेश


52 करोड़ में बिका ये केला, क्या है खासियत,सुनकर हो जाएंगे हैरान

52 करोड़ में बिका ये केला, क्या है खासियत,सुनकर हो जाएंगे हैरान
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अगर किसिस चीज़ की नीलामी की बात होती है, तो लोग खूब दिलचस्पी से इसपर चर्चा करते है. सभी लोगों को इस बात की जानकारी लेने में दिलचस्पी होती है. वह जानना चाहते है कि क्या सामान कितने में नीलाम हुआ. ऐसे में एक नीलामी की चर्चा खूब तेजी से हो रही है. अगर हम आपसे पूछे की एक केला का दाम कितना हो सकता है, तो आप क्या कहेंगे 5 रुपए, 10 रुपए ज्यादा से ज्यादा 20 रुपए. लेकिन इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि एक एकल है जो करीब 52 करोड़ रुपये में बिका है. आइए आपको इस नीलामी की पूरी जानकारी देते है. 

 

 

न्यूयॉर्क में हाल ही में हुई एक नीलामी ने दुनियाभर में चर्चा का माहौल बना दिया. यहां एक केले की बोली लगाई गई, जो केवल एक केला नहीं, बल्कि एक अनोखी और विवादित कलाकृति का हिस्सा था. यह केला था मौरिजियो कैटेलन की प्रसिद्ध कलाकृति 'कॉमेडियन' का, जिसे दीवार पर टेप से चिपकाया गया था. और यह कला नीलामी में बिकने के लिए इतना आकर्षक साबित हुआ कि लोग इसे हासिल करने के लिए लाखों डॉलर तक की बोली लगाने को तैयार हो गए. 

 

इस कला का मूल्य 5.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, यानी लगभग 43 करोड़ रुपये. इस कला का एक संस्करण 2019 में पहले आर्ट बेसल मियामी मेले में 120,000 डॉलर में बिक चुका था, लेकिन इस बार इसे एक चीनी क्रिप्टो उद्यमी, जस्टिन सन ने खरीदा. उन्होंने 52 करोड़ रुपये की भारी रकम चुकाई, जिसके बदले में उन्हें केवल एक केला और डक्ट टेप का रोल मिला. इसके अलावा, उन्हें प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र और एक गाइड बुक भी दी गई, जिसमें निर्देश दिए गए थे कि अगर वह चाहें, तो केले को बदल भी सकते हैं. 

 

कला के इस अनोखे टुकड़े की नीलामी की शुरुआत 800,000 डॉलर से हुई थी, लेकिन यह जल्द ही इस आंकड़े को पार कर गई और 5.2 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई. नीलामी में बोली लगाने वाले सोथबी के नीलामीकर्ता ओलिवर बार्कर ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 'एक केले के लिए 5 मिलियन डॉलर' कहूंगा."

 

लेकिन यहां एक दिलचस्प मोड़ भी था. 2019 में जब इस आर्टवर्क का प्रदर्शनी के दौरान डेविड दातुना नामक एक शख्स ने केला निकालकर खा लिया था, तो यह घटना वायरल हो गई थी, और इसने कला की प्रकृति और उसकी कीमत पर एक नई बहस छेड़ दी थी. अब, जस्टिन सन ने इस कला को न केवल खरीदा, बल्कि यह भी कहा कि वह केले को खाकर कला इतिहास और लोकप्रिय संस्कृति दोनों में इसके स्थान का सम्मान करेंगे. 

 

यह कलाकृति सिर्फ एक केला नहीं, बल्कि कला, मीम्स, और क्रिप्टोकरेंसी के बीच एक दिलचस्प संबंध को भी दर्शाती है. जस्टिन सन का मानना है कि यह कृति भविष्य में और अधिक चर्चाओं और विचारों को जन्म देगी और कला की दुनिया का एक अहम हिस्सा बनेगी. 

 

ये भी पढ़े: देश के इस राज्य में होती है दूल्हा-दुल्हन के प्राइवेट पार्ट्स की पूजा, सुहागरात के बाद किया जात है ये काम, सुनकर हो जाएंगे हैरान

 

अधिक खबरें
क्या आप भी पब्लिक प्लेस पर नहीं सुन पाते है अपने दोस्तों के Voice Messages? तो WhatsApp लेकर आया है एक कमाल का नया फीचर
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 1:48 AM

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लॉन्च किया है, जो वॉयस मैसेज को और अधिक सुविधाजनक बना देगा. अब वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर की मदद से आप उन्हें टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं.

Maharashtra Election 2024 Result LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA को बंपर बढ़त, 288 सीटों पर काउंटिंग जारी
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 11:50 AM

शुरुआती रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की स्थिति साफ होती दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन बंपर बढ़त के साथ आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजित पवार) 220 सीट से आगे चल रही है. महा विकास आघाडी की बात करें तो ये 68 सीटों पर आगे चल रहा है.

घर ले आएं यह 10 रूपए की चीज, दूर होंगे सारे वास्तु दोष, वापस खिंचा चला आएगा धन
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 11:46 AM

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की मान्यता काफी ज्यादा हैं. ऐसे में घर बनवाते वक्त लोगों को कई नियमों का पालन करना बेहद जरुरी होता हैं. वास्तु शास्त्र की माने तो घर बनवाने से घर और परिवारवालों के जीवन में तरक्की होती हैं.

साल 2025 के शुरूआत में सूर्य-शनि की युति का होगा आगमान, जानें किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 10:22 AM

साल 2025 में कई बड़े ग्रहों का राशी परिवर्तन होगा. ऐसे में इस साल सूर्य और शनि देव की युति भी उन राशियों में प्रवेश करेगी. साल 2025 में सूर्य ग्रह और शनि देव के साथ युति बनेगी. जानें किस राशि में करेंगे प्रवेश और कहां पड़ेगा इसका असर?

लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 1 किलोमीटर तक घसीटा
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 8:20 AM

लखनऊ के पीजीआई स्थित किसान पथ पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और फिर उसे करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें स्कूटी से चिंगारी निकलती हुई साफ देखी जा सकती हैं.