न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर नौकरी पेशा इंसान काम कर के अच्छे पैसे कमना चाहता है. लेकिन वह साथ में यह भी चाहता है कि नौकरी के साथ साथ उसकी पर्सनल लाइफ भी बैलेंस रहे. अगर आप अपने पर्सनल लाइफ और नौकरी को बैलेंस नहीं कर पाते है, तो आपको काम करने में भी मन नहीं लगेगा. ऐसे में एक व्यक्ति ऐसा है को कम समय काम करता है और बहुत ज्यादा पैसे कमाता है. जी हां आपने सही सुना, नौकरी और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करते हुए एक लड़के ने बाया कि वह हफ्ते के हर दिन केवल 5 घंटे काम करता है और साल के साल के ढाई करोड़ रूपए से भी ज्यादा कमात है. आखिर कौन है यह यह लड़का? आइए आपको इस लड़के के बारे में बताते है.
कौन है ये लड़का?
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला स्टीवन गुओ ने बता कि जिंदगी में काम और पर्सनल लाइफ को बैलेंस रखने के लिए स्मार्ट वर्क करना जरूरी है. CNBC Make It से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए अमेरिका से इंडोनेशिया के बाली में आ गए थे. बाली में वह सुबह अपना काम करते थे. इसके बाद दोपहर में वह सर्फिंग करते है. इसके बाद वह शाम के समय में बाली के कल्चर को एन्जॉय कर के पण समय बिताते है. वह क्लाइंट्स और प्रोडक्ट मार्केटिंग स्ट्रेटजी में अपना 40 फीसदी वक्त बिताते है. बाकी के समय वह अपने शौक पूरे करते है. अब तक उन्होंने 15 देशों की यात्रा की है और अब वह बाली में बीएस चुके है.
क्या काम करता है ये लड़का?
स्टीवन गुओ ने बताया कि महज 12 साल के उम्र में उन्होंने अपना पहला बिजनेस शुरू किया था. उस वक्त वह वीडियोगेम प्लेयर थे और उस वक़्त उन्होंने करीब 8 लाख रूपए कमाए थे. इसके बाद उन्होंने एक गेम डेवलपमेंट कंपनी शुरू की. लेकिन यह कंपनी चली नहीं. उस वक़्त उन्हें मार्केटिंग के बारे में समझ आ गया था. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से बिजनेस इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. यहां उन्हें नंबर कम मिले . इसके बाद उन्होंने बिजनेस में फिर हाथ आजमाया. आज के समय में यूके, अमेरिका और फिलीपींस में उनकी 19 लोगों की कंपनी है. इसके अलावा वह लग्जरी कारों के कवर बेचने की कंपनी के मालिक और खजूर बेचने के ऑनलाइन रिटेलर भी है .