Wednesday, Dec 4 2024 | Time 00:49 Hrs(IST)
देश-विदेश


24 साल का ये लड़के 5 घंटे काम कर के कमाता है 2.5 करोड़ रूपए, चिल करने जाता है Bali,आखिर कौन है ये लड़का?

24 साल का ये लड़के 5 घंटे काम कर के कमाता है 2.5 करोड़ रूपए, चिल करने जाता है Bali,आखिर कौन है ये लड़का?
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हर नौकरी पेशा इंसान काम कर के अच्छे पैसे कमना चाहता है. लेकिन वह साथ में यह भी चाहता है कि नौकरी के साथ साथ उसकी पर्सनल लाइफ भी बैलेंस रहे. अगर आप अपने पर्सनल लाइफ और नौकरी को बैलेंस नहीं कर पाते है, तो आपको काम करने में भी मन नहीं लगेगा. ऐसे में एक व्यक्ति ऐसा है को कम समय काम करता है और बहुत ज्यादा पैसे कमाता है. जी हां आपने सही सुना, नौकरी और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करते हुए एक लड़के ने बाया कि वह हफ्ते के हर दिन केवल 5 घंटे काम करता है और साल के साल के ढाई करोड़ रूपए से भी ज्यादा कमात है. आखिर कौन है यह यह लड़का? आइए आपको इस लड़के के बारे में बताते है. 

 

कौन है ये लड़का? 

अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला स्टीवन गुओ ने बता कि जिंदगी में काम और पर्सनल लाइफ को बैलेंस रखने के लिए स्मार्ट वर्क करना जरूरी है. CNBC Make It से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए अमेरिका से इंडोनेशिया के बाली में आ गए थे. बाली में वह सुबह अपना काम करते थे. इसके बाद दोपहर में वह सर्फिंग करते है. इसके बाद वह शाम के समय में बाली के कल्चर को एन्जॉय कर के पण समय बिताते है. वह क्लाइंट्स और प्रोडक्ट मार्केटिंग स्ट्रेटजी में अपना 40 फीसदी वक्त बिताते है. बाकी के समय वह अपने शौक पूरे करते है. अब तक उन्होंने 15 देशों की यात्रा की है और अब वह बाली में बीएस चुके है. 

 

क्या काम करता है ये लड़का?

स्टीवन गुओ ने बताया कि महज 12 साल के उम्र में उन्होंने अपना पहला बिजनेस शुरू किया था. उस वक्त वह वीडियोगेम प्लेयर थे और उस वक़्त उन्होंने करीब 8 लाख रूपए कमाए थे. इसके बाद उन्होंने एक  गेम डेवलपमेंट कंपनी शुरू की. लेकिन यह कंपनी चली नहीं. उस वक़्त उन्हें मार्केटिंग के बारे में समझ आ गया था. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से बिजनेस इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. यहां उन्हें नंबर कम मिले . इसके बाद उन्होंने  बिजनेस में फिर हाथ आजमाया. आज के समय में यूके, अमेरिका और फिलीपींस में उनकी 19 लोगों की कंपनी है. इसके अलावा वह लग्जरी कारों के कवर बेचने की कंपनी के मालिक और खजूर बेचने के ऑनलाइन रिटेलर भी है .

 

अधिक खबरें
कर्नाटक में हुआ भीषण सड़क हादसा, ज्वाइनिंग से पहले ही हो गई IPS अधिकारी की मौत
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 6:30 AM

अपने जिम्मेदारी और कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना कर्नाटक के हासन जिले की हैं.

यह तेल लगाने से छूमंतर होगी सभी परेशानी, जानें इस चमत्कारी मिश्रण को तैयार करने का तरीका और इसके फायदे
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 6:05 AM

बचपन में जब भी हमारे पैरों में दर्द होता था तो हमारी मां गर्म सरसों तेल से मालिश कर देती थी. यह न सिर्फ हमारी त्वचा बल्कि बालों के लिए काफी फायदेमंद था. ज्यादातर सरसों तेल का इस्तेमाल घरों में खाना बनाने के लिए किया जाता हीं. इसमें ऐसे कई पोषक तत्व होते है, जो सेहत के लिए वाकई लाभदायक होते है लेकिन क्या आपको सरसों के तेल में लहसुन और अजवाइन मिलाकर लगाने के फायदे के बारे में पता हैं?

7 सालों बाद होने जा रहा हॉकी इंडिया लीग (HIL) का आयोजन, राजधानी रांची में खेले जाएंगे 10 मैच
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 5:34 PM

झारखंड की राजधानी रांची और राउरकेला में 2 से 26 जनवरी के बीच महिला-पुरुष हॉकी इंडिया लीग का आयोजन होगा. मिली जानकारी के अनुसार इस लीग का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस लीग के लिए सेलिब्रिटी संजय दत्त और सारा अली खान को आमंत्रित किया गया है. इस लीग के 10 मैच रांची में होने वाले है. वहीं 2 मैच राउरकेला में होंगे. आपको बता दे की देश में 7 सालों के बाद हॉकी इंडिया लीग का आयोजन हो रहा है. इस लीग में कुल 15 देशों की टीम खेलेंगी.

4 दिसंबर को लगेगी महाराष्ट्र के सीएम के नाम पर मोहर, इस नेता का नाम हुआ तय!
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 5:21 PM

हाराष्ट्र विधासभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अटकलों का बाजार काफी गर्म था. इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. लेकिन अब मुख्यमंत्री की नाम की घोषणा जल्द ही हो जाएगी. बुधवार, 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. इसके अगले ही दिन यानी गुरुवार 5 दिसंबर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होने वाला है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई वरिश नेता मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ट पधाधिकारी ने सोमवार 02 दिसंबर को दी.

UPSC Aspirants के लिए आया हनुमान जी IAS क्लासेस, टीचर ने हनुमान बन बच्चों को दिए टिप्स, देखें वायरल Video
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 5:09 AM

कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन क्लासेस ने छात्रों के लिए एक नया विकल्प पेश किया है और अब उसी मंच पर कुछ शिक्षक अपनी अनोखी शैली से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शिक्षक 'हनुमान जी IAS क्लासेस' नामक यूट्यूब चैनल पर हनुमान जी के रूप में पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.