न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर लोगों को हेडफोन लगाना बेहद पसंद है पर यह पसंदीदा चीज भी किसी की जान ले सकती हैं. यह मामला है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का, जहां रेलवे ट्रैक पर बैठे एक छात्र की जान चली गई.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है, जहां एक BBA स्टूडेंट जिसका नाम मानराज तोमर बीएसएसएस कॉलेज में पढ़ता हैं. अपने कान में हेडफोन लगाए अपने दोस्त रोनित के साथ दानापानी इलाके के रेलवे ट्रैक पर बैठा था. सोमवार की देर रात दोनों दोस्त घुमने के लिए निकाले थे. करीब तीन बजे दोनों ने एक स्थान पर चाय पी और उसके बाद अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों दोस्त दानापानी रोड स्थित रेलवे लाइन पर पहुंच गए. दोनों दोस्त अलग-अलग पटरियों पर बैठकर अपने फोन में वॉट्सएप और इंस्टाग्राम चला रहे थे. मानराज जिस ट्रैक पर बैठा था उस ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी. अपने कानों में हेडफोन लगाए होने के कारण उसे आवाज सुनाई नहीं दिया. जिसके बाद मानराज की ट्रेन से कटने से मौत हो गई.
दोस्तों से मिली जानकारी
हादसे के बाद दूसरे पटरी पर बैठा रोनित ने इन घटना की जानकारी पास के एक रेलवे में तैनात सुरक्षा गार्ड को दी, जिसके बाद शाहपुरा पुलिस को इस बात की सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मानराज का शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं. बता दे कि मानराज एक प्राइवेट कॉलेज के BBA का स्टूडेंट था. उसे रील्स और बॉडी बिल्डिंग बनाने का शौक था. वह अपने मां-बाप का इकलौटा बेटा था.