न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती है लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया हैं. आमतौर पर खबरें कुत्तों के इंसानों को काटने की होती है लेकिन इस बार मामला बिल्कुल उल्टा हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को कुत्ते को काटते हुए देखा गया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी हैं.
क्या है इस वीडियो में?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को अपने कब्जे में ले रखा है और अचानक उसे अपने दांतों से काटने की कोशिश कर रहा हैं. कुत्ता दर्द से चिल्ला रहा है और उसके चिल्लाने की आवाज से पता चलता है कि वह काफी परेशान हैं. तभी एक और शख्स वहां आता है और उस व्यक्ति को हटाने की कोशिश करता है, जिसके बाद कुत्ता वहां से भागकर अपनी जान बचाता हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है और लोगों में काफी हैरानी का विषय बना हुआ हैं. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है, कुछ इसे हास्यास्पद मान रहे है, तो कुछ इसे अमानवीय व्यवहार बता रहे हैं.
यह है वो वीडियो