न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड JAC की 10वीं की साइंस परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक होने को लेकर JAC सचिव ने इस बात की पुष्टि की थी कि वायरल हुए प्रश्न-पत्र के कई सवाल हू ब हू मिल रहे थे. इसे गंभीरता से लेते हुआ JAC अध्यक्ष ने बैठक बुलाई थी. ऐसे एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि JAC ने 10वीं साइंस और हिंदी की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
इस पेपर लीक मामले में कोडरमा जिले के एक यूट्यूबर प्रिंस कुमार का नाम सामने आ रहा है. उसपर कार्रवाई होगी. उसने मैट्रिक का प्रश्नपत्र अपने व्हाट्सएप से वायरल किया था. इसे लेकर JAC ने कोडरमा के DC को पत्र लिखा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर जांच करके कार्रवाई की जाए.
BJP ने राज्य सरकार पर बोला हमला
JAC पपेर लीक मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कुमार बौरी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए हेमंत सरकार पर हमला बोला है.
ये देखें पोस्ट