ट्रेनों के असमय ठहराव, पुरी-बड़बिल इंटरसिटी के पुनर्परिचालन और डांगोवापोसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोलर इनवर्टर लगाने की मांग
रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
डांगोवापोसी/डेस्क: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के असमय ठहराव, पुरी-बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस को राउरकेला तक पुनर्परिचालित करने और डांगोवापोसी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोलर पैनल युक्त बैटरी इनवर्टर सिस्टम लगाए जाने को लेकर जगन्नाथपुर विधायक प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.
असमय ठहराव से यात्री परेशान
बीते कुछ महीनों से बड़बिल-टाटा, टाटा-गुआ, टाटा-बड़बिल, गुआ-टाटा, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के असमय ठहराव से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया और झींकपानी जैसे इलाकों से चाईबासा के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं समय पर कोचिंग या कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं. परीक्षार्थियों को भी ट्रेनों के अनिश्चित आगमन के कारण परेशानी हो रही है. नियमित यात्रियों के लिए भी यह एक गंभीर समस्या बन चुकी है.
पुरी-बड़बिल इंटरसिटी को राउरकेला तक चलाने की मांग
कोरोना महामारी से पहले पुरी-बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस को राउरकेला तक चलाया जाता था, जिससे राउरकेला, चाईबासा, डांगोवापोसी, बड़बिल, क्योंझर, कटक, भुवनेश्वर और पुरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलती थी. लेकिन कोविड के दौरान इसका संचालन बंद कर दिया गया और अब तक इसे पुनः शुरू नहीं किया गया. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इस ट्रेन को फिर से राउरकेला तक परिचालित किया जाए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोलर इनवर्टर की जरूरत
डांगोवापोसी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में व्यायामशाला, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम और चेस जैसे खेलों का नियमित अभ्यास होता है. लेकिन बिजली कटने की स्थिति में खिलाड़ियों को अभ्यास में कठिनाई होती है और वे निराश होकर लौट जाते हैं. सोलर पैनल युक्त बैटरी इनवर्टर सिस्टम लगाए जाने से खिलाड़ियों को बिना रुकावट अभ्यास करने का अवसर मिलेगा और वे अपने खेल को निखार सकेंगे.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग
इस अवसर पर कामगार कांग्रेस कमिटी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी, जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड महासचिव क्रांति तिरिया, कामगार कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राज बेहरा समेत समाजसेवी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे.