न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: अनुमण्डल कार्यालय, सदर चाईबासा के सभागार में होली त्योहार को लेकर शांति पूर्ण मनाये जाने संबंधित महत्वपूर्ण बैठक अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर चाईबासा सह प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा की अध्यक्षता में सदर अनुमण्डल अन्तर्गत सभी मुण्डा-मानकियों के साथ बैठक की गई. बैठक में मानकी-मुण्डाओं को निर्देश दिया गया कि होली त्योहार के दौरान गांव में किसी प्रकार का विवाद अथवा आशांति फ़ैलाने वाले शरारती तत्वों की सूचना अविलम्ब प्रशासन को दें.
बैठक में अफीम, महुआ शराब, अवैध बालू के रोकथाम संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई. ठोस खत्म उठाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो के अलावे अनुमंडल के सभी मानकी- मुंडा,डाकुवा बैठक में मौजूद रहे.