न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात के जामनगर में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके में हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तेज धमाके के साथ विमान जमीन पर गिरा और कई टुकड़ों में बिखर गया. हादसे के बाद मौके पर आग और धुएं का गुबार उठता दिखा.
जानकारी के मुताबिक, प्लेन गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आसपास के लोग दहशत में आ गए. घटना की जानकारी मिलते है प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंचे और क्रैश की जांच शुरू कर दी गई. जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में एक पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि हादसे में नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है क्योंकि विमान खुले मैदान में क्रैश हुआ.
फिलहाल शुरूआती जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई या किसी अन्य कारण से. विशेषज्ञों की टीम मलबे की जांच कर रही है और ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है, जिससे हादसे की सही वजह का पता लगाया जा सके.