Friday, Sep 20 2024 | Time 02:33 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


मानदेय बढ़ाने की खुशी में आज शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आभार सभा का किया आयोजन

मानदेय बढ़ाने की खुशी में आज शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आभार सभा का किया आयोजन

न्यूज़ 11 भारत 

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जलसहायकों ने बैठक कर सरकार के प्रति आभार जताया. साथ ही जलसहायकों ने आंदोलन के दौरान उनका साथ देने वाले इंटक कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की का भी आभार जताया और उनका अभिनंदन किया. जलसहायकों ने कहा कि दिलीप तिर्की उनके आंदोलन के दौरान हमेशा उनके साथ खड़े रहे और उनके मानदेय को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे. उन्होंने दिलीप तिर्की से भविष्य में भी उनका साथ देने की अपील की है. इसके अलावा जलसहायकों ने उनके आंदोलन की खबरों को प्रमुखता देने वाले मीडिया प्रभारियों का भी आभार जताया और वहां मौजूद पत्रकारों का अभिनंदन किया.
 
बता दें  कि जलसहियाओं को 1000 रुपए मानदेय मिलता था. जिससे नाराज जलसहिया आंदोलन करते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग करते हुए काफी दिन आंदोलन किए थे. जिसके बाद सरकार उनकी मानदेय को बढ़ाते हुए 2000 कर दी है. आज सरकार के इसी फैसले का आभार जताने के लिए जल सहीयाओं ने आभार सभा किया. जल सहिया संघ की अध्यक्ष रेशमा परवीन ने कहा कि जलसहिया सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने से खुश तो जरूर हैं लेकिन संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जलसहिया न्यूनतम मजदूरी दर के आधार पर मानदेय की मांग की थी. उन्होंने बताया कि 2000 में नहीं चलेगा जल सहिया अब अपना मानदेय 18000 करने की मांग करेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय आंदोलन के बाद उनके मानदेय में 1000 रुपए का इजाफा की है. इसके लिए सरकार को आभार, लेकिन सरकार को जल सहियाओं का मानदेय 18000 करना होगा.
 
 
 
 
 
 
अधिक खबरें
चांडिल में 4.10 करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:33 PM

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया। सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

हजारीबाग के रेवाली गांव में बिजली संकट से ग्रामीणों का आक्रोश
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:22 AM

पिछले 30 दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे रेवाली गांव के ग्रामीणों ने आज हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें हजारीबाग के लोहसिंहना फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन हाल में कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के नए पावर ग्रिड से सप्लाई शुरू होने के बाद से स्थिति खराब हो गई है।

लातेहार में चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:15 PM

जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक एक पाली में किया गया

चांडिल सुवर्णरेखा परियोजना आपदा प्रबंधन की बैठक में स्थानीय विधायक एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी का निर्देश पालन नहीं किया -सारथी महतो
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:34 PM

चांडिल डैम के जलस्तर में वृद्धि के बाद 50 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस विषय पर ईचागढ़ की पूर्व विधायक दिवंगत साधुचरण महतो की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सारथी महतो ने चांडिल के जयदा में आयोजित प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाए।

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:32 PM

चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड के कुईडीह गांव में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए