न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है. वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद में भारत पर छह विकेट की शानदार जीत के बाद प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटो वायरल हो रहा है. बता दें, जीत के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देखे गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सामने आई यह तस्वीर की खूब आलोचना हो रही है. वेस्ट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के इस हरकत को फैंस ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें.
मिचेल मार्श की यह वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. मार्श इस ट्रॉफी पर पैर रखने को किक्रेट फैंस इसे ट्रॉफी का अपमान कह रहे हैं. कुछ लोग मिचेल मार्श को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें ट्रॉफी का सम्मान करना चाहिए. तो किसी ने वायरल फोटो पर कमेंट किया कि -क्या एक पेशेवर खिलाड़ी एक बड़े पुरस्कार के साथ ऐसे पेश आएगा? तो किसी ने लिखा कि किसी को इतना मत दो कि वह उसका सम्मान ना करे.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत का जश्न अलग तरीके से मनाया हो. यह कोई नई बात नहीं है. पहले भी उनके अजीबो-गरीबो जश्न सामने आए हैं. साल 2021 में टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कुछ ऐसा ही किया था जो कि चर्चा का विषय बना हुआ था. उन्होनें अपने जूते में भर बियर पी था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.