न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर में आज 1 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 40 सीटों पर मतदान हो रहा हैं. इस महत्वपूर्ण चुनावी चरण में जम्मू क्षेत्र की 24 सीटों और कश्मीर घाटी की 16 सीटों पर कुल 39.18 लाख से अधिक मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इस चरण के तहत 5,060 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डाल रहे हैं.
पिछले चरणों का मतदान
इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले दो चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर 2024 को हुआ था, जिसमें कुल 61.38% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और दूसरा चरण का मतदान 26 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया, जिसमें मतदान प्रतिशत 57.31% दर्ज किया गया.
पहली बार हो रहे है विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव हैं. इस चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी बढ़ा दी गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
परिणाम की घोषणा
इस तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद 8 अक्टूबर 2024 को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि अगले पांच वर्षों तक जम्मू-कश्मीर की सत्ता कौन संभालेगा.