न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर के हर-हर गुड्डू के घाघीडीह पंचायत स्थित एक तालाब में सैकड़ों मछलियां की मौत हो गई. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, अचानक से तालाब में सैकड़ों मछलियां मारने से सफेद चादर में तालाब तब्दील हो गया. वही बस्ती के लोगों में मछलियों की लूट शुरू हो गई, 2 किलो से लेकर 5 किलो तक बड़ी मछलियां मारकर पानी के ऊपर तैरती नजर आई.
बताया जाता है कि तालाब में मच्छरों से रोकथाम के लिए केमिकल डाला गया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, तालाब की सफाई न होने के बावजूद महिलाएं, बच्चे वहां नहाना और कपडे़ धोया करते थे. इसी को लेकर उसमें सफाई के नाम पर अत्यधिक केमिकल डाल दिया गया हो. इस कारण मछलियों की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- दिव्यांग रेल यात्री के साथ मारपीट, छिनतई व शर्मनाक करतूत करने की शिकायत