रवि राजा/न्यूज11 भारत
जमुआ/डेस्क: जमुआ के नए बीडीओ अमन कुमार ने समीक्षा बैठक किया. बैठक के दौरान उन्होंने कहा हमलोग लोक सेवक है, जनता का काम समय पर करना मेरी पहली प्राथमिकता है, इसकी अवहेलना अगर कोई कर्मी करेंगे तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. ऊक्त बातें जमुआ के नए बीडीओ अमन कुमार ने बुधवार को जमुआ प्रखंड सभागार में पहली समीक्षा बैठक में उपस्थित कर्मियों को कहा. बैठक के पूर्व सभी कर्मियों से बारी बारी से परिचय लिया गया।वहीं 79 दिनों के बाद हड़ताल से लौटे मनरेगा कर्मियों का सामुहिक योगदान लिया गया और सभी को तन मन से काम करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान बीडीओ ने सर्वप्रथम चुनाव से संबंधित समीक्षा किए जिसमे अब तक का प्रोग्रेस रिपोर्ट को देखें एवं आवश्यकता नुसार कई महत्त्पूर्ण निर्देश संबंधित कर्मियी को दिए, वहीं मनरेगा में बिरसा मुंडा आम बागवानी,वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान,बिरसा संवर्धन सिंचाई कुप,जॉब कार्ड वेरिफिकेशन,आदि का टार्गेट एवं उसके अनुसार अबतक का अचीवमेंट को बारी बारी से देखें एवं उसे सत्प्रतिषत पूरा करने का निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार से प्रखंड में संचालित सभी पीएम आवास एवं अबुवा आवास का पंचायत वॉर समीक्षा किये,वहीं उन्होंने पीएम आवास एवं अबुवा आवास का पंचायत वॉर टार्गेट के अनुसार शीघ्र अभिलेख तैयार करने एवं अब तक अबुवा आवास में कार्य के अनुसार दूसरा एवं तीसरा क़िस्त शीघ्र भेजनें का निर्देश दिया गया।वहीं माइयां संम्मान योजना, पेंसन,केसीसी,कुसुम योजना, जनवितरण, आंगन बाड़ी एवं स्कूलों में माध्यन भोजन के लिए प्रखंड से चावल का नियामिय रूप से वितरण आदि का भी संबंधित कर्मियों से बारी बारी से समीक्षा किया गया.
बीडीओ अमल कुमार ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी विभागों के कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपना प्रखंड जिले में हर मॉड्यूल में आगे रहना चाहिए. इसके लिए सभी लोग मेहनत से काम करें,कहा कि जो कर्मी लापरवाही बरतेंगें उसपर निश्चित कार्यवाई की जाएगी. कहा कि जमुआ के सभी पंचायत सचिवालय नियमित रूप से खुले एवं सभी कर्मी भी नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में बैठ कर जनता का काम ससमय करें, कहा कि मेरे क्षेत्र भर्मण में अगर कोई कर्मी अनुपस्थिति पाए गए तो उसपर कार्यवाई होगी,वहीं उन्होंने प्रखंड में छह पंचायतों में संचालित ज्ञान केंद्र को सुस्सजित ढंग से रखने का निर्दश दिया गया. दुर्गा पूजा में सभी पंचायत सचिवों को एक्टिव रहने को कहा गया. मौके पर बीपीआरओ शहदेव महतो, बिडब्लूओ राजेश कुमार, कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम एवं गणेश कुमार पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार,पंचायती राज के बीसी नीरज कुमार के अलावे अनिल गोस्वामी, एवं सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार आदि उपस्थित थे.