न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पारस अस्पताल में भर्ती बंडासिंगा के मरीज केदार साव की मौत सोमवार की सुबह 9 बजे हो गई थी. अस्पताल प्रशासन ने शव को 2 लाख बकाया भुगतान के बाद शव सौंपने की जिद पर अड़ा था. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी के प्रतिनिधि मोबिन अंसारी अस्पताल पहुँचकर मंत्री के आदेश के बाद क शव को 6 बजे शाम तक छोड़वाया. मृतक के भाई जागेश्वर साव ने मंत्री और उनके प्रतिनिधि का आभार जताया है. कहा, 1 लाख 60,:000 नहीं जमा कर पा रहा था. स्वास्थ्य मंत्री और उनके प्रतिनिधि ने आंसू को पोंछने का काम किया है.
मृतक का भाई जागेश्वर साव ने बताया कि 17 दिसम्बर को भर्ती कराया था. 7 लाख खर्च हो चुका था. 50 हजार और दे दिया ताकि शव को छोड़ दे, लेकिन दिनभर गिड़गिड़ाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने तरस नहीं खाई. मंत्री के प्रतिनिधि का नंबर मिला और अपनी समस्या बताई. इसके बाद मंत्री ने पहल की और मोबिन अंसारी स्वयं अस्पताल पहुँच कर शव को अस्पताल से रिलीज कराकर स्वजनों को सौंपा. मंत्री के इस पहल के लिए बेलकप्पी पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार नायक ने मंत्री को धन्यवाद प्रेसित किया है.