न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार को समय करीब 12:45 बजे दोपहर में पण्डरा ओ०पी० अन्तर्गत ओ०टी०सी० ग्राउन्ड के पास स्थित आई०सी०आई०सी०आई० बैंक के सामने व्यवसायी नीरज गुप्ता, पता-इन्द्रपुरी, थाना-सुखदेवनगर के कर्मी सुमीत गुप्ता नामक व्यक्ति से 03 अपराधकर्मी के द्वारा बल पूर्वक 13,00,000/- रूपया की छिनतई की घटना से अंजाम दिया गया. छिनतई की घटना घटित होने के क्रम में पास में खड़ा एक व्यक्ति के द्वारा घटना का विरोध करने पर उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का प्रयोग करते हुए 01 गोली मारी गई, जिसमें वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति वर्तमान में ईलाजरत है, जो खतरे से बाहर है. उक्त घटित घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा कांड का त्वरित उद्भेदन करने, घटना में शामिल अपराधियों की गिफ्तारी हेतु SIT का गठन किया गया है.
अनुसंधान के क्रम में एक अज्ञात अपराधी का फोटो सी० सी० टी० वी० में पाया गया है. आम जनों से अपील किया जाता है कि समाज हित में संबंधित अपराधी का सूचना देकर प्रशासन को सूचित करें. सूचना देने वाले को 20000 रूपया का उचित ईनाम दिया जायेगा. साथ ही सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
इस न० पर सूचना दें .
1. एस० एस० पी० राँची मो० - 9431706136
2. एस० पी० सिटी, राँची मो० - 9431706137
3. डी० एस० पी० कोतवाली, राँची मो० - 9431770077
4. पांडरा ओ० पी० प्रभारी- 8709841485