Wednesday, Apr 9 2025 | Time 02:19 Hrs(IST)
खेल


IPL 2025: Mumbai Indians का हिस्सा बनें जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ करेंगे कमबैक !

IPL 2025: Mumbai Indians का हिस्सा बनें जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ करेंगे कमबैक !

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है. टीम ने चार मैचों में से तीन में हार का सामना किया है. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को अगला मुकाबला 7 अप्रैल (सोमवार) को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है.

 

क्या बुमराह 7 अप्रैल को करेंगे कमबैक?

मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम से जुड़ने का ऐलान किया है. मुंबई इंडियंस ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की मेडिकल टीम से मंजूरी मिल चुकी है और अब वे टीम का हिस्सा हैं.

 

अब बुमराह आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं. इस बात की पुष्टि टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी की है. सूत्रों के मुताबिक, बुमराह ने 5 अप्रैल को एक अभ्यास मैच खेला था और 6 अप्रैल को उन्होंने एक और प्रैक्टिस मैच खेला.

 

बुमराह की अनुपस्थिति मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई थी. उनके बिना, मुंबई इंडियंस ने सत्यनारायण राजू और अश्विनी कुमार जैसे युवा तेज गेंदबाजों को डेब्यू का मौका दिया था. इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या भी अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में मौजूद रहे.

 

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में 2013 से खेल रहे हैं और तब से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट लिए हैं. बुमराह ने आईपीएल 2023 का पूरा सीजन मिस किया था, जब उन्हें पीठ में चोट लग गई थी. इस चोट के चलते वे हाल की घरेलू सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रहे थे. बुमराह को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में चोट लगी थी.

 


 


 

 
अधिक खबरें
बैटिंग ऑर्डर के 9वें नंबर पर उतरने पर फैंस ने खड़ा किया धोनी पर सवाल, कोच ने कहा..
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 3:19 AM

आईपीएल 2025 में धौनी काफी चर्चित नजर आ रहे हैं. उनके सारे पुराने इंटरनेशनल खेलने वाले साथी माही के 8-9 नंबर पर बैटिंग करने के लिए आने को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाना शुरु कर चुके हैं. पांच बार आइपीएल का खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स में धौनी का बैटिंग आर्डर में नीचे आने से सवाल खड़ा होने लगा है.

औने-पौने दाम मे बेच रहा था जमीन, जीजा को चलती ट्रेन में 5 लाख की सुपारी देकर जान से मरवाया
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 8:12 PM

बिहार के लखीसराय जिले में एक साले ने अपने ही जीजे की सुपाड़ी देकर उसकी हत्या करवा दी. हैरानी इस बात की है कि इसमें उनकी पत्नी भी शामिल है. बहन के ही कहने पर आरोपी ने ट्रेन में मरवा दिया था. बता दें कि कियुल स्टेशन के पास गया हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो महीने के बाद इस केस को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

IPL 2025, MS Dhoni: धौनी के प्रति इतनी दीवानगी अच्छी नहीं.. रायडू का बयान वायरल
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 7:48 PM

आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स के फैन धौनी को लेकर काफी उत्साहित है. 43 साल के धौनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. लेकिन वहीं आईपीएल के लगातार पार्ट रहे हैं. माही हमेसा से नीचले ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और मुश्किल से 10 से 15 गेंदे खेल पाते हैं. अब सीएसके के पुर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.

IPL डेब्यू में ऑटो चालक के बेटे ने मचाया गदर, CSK के 3 धुरंधर को बनाया शिकार, MSD ने भी थपथपाई पीठ
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 3:42 AM

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सभी टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में एक नायब हीरा सामने आया है. हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में अपनी लाजवाब गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ दी है. डेब्यू करते हुए विग्नेश पुथुर ने कमाल की गेंदबाजी की और एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बतौर सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडा का बहुमूल्य विकेट लिया. उन्होंने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटके. मैच के बाद थाला महेंद्र सिंह धोनी ने भी विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपाई.

मुंबई इंडियंस के लिए पदार्पण करने पर रॉबिन मींज को CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई, कहा- झारखंड के लिए गौरव का क्षण
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 10:03 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेल रहे रॉबिन मींज को बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज चेन्नई VS मुंबई के IPL मैच में दोनों तरफ़ से विकेटकीपर झारखंड के हैं, जो झारखंड की क्रिकेट प्रतिभा को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उजागर कर रहे हैं. यह न केवल झारखंड के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.