झारखंडPosted at: दिसम्बर 11, 2024 जदयू विधायक सरयू राय को हाईकोर्ट से मिली राहत, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव द्वारा दर्ज कराए गए मामले में पीड़क कार्रवाई 10 जनवरी तक बढ़ी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट ने जदयू विधायक सरयू राय को राहत देते हुए उनके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव द्वारा दर्ज कराए गए मामले में पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया है. अदालत ने राज्य सरकार को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए दोबारा समय दिया है. यह सुनवाई बुधवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में हुई. सरयू राय की ओर से इस मामले में अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने अपनी दलीलें प्रस्तुत कीं. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को बढ़ाए जाने से सरयू राय को बड़ी राहत मिली है.