न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बरकट्ठा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड में परिवर्तन करना है. इंडी अलायंस की सरकार को उखाड़कर मोदी जी के नेतृत्व में कमल फूल वाली सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को बदलना है, पिछड़े समाज के साथ हुए अत्याचारों का बदला लेना है. ये परिवर्तन युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए करना है. उन्होंने कहा कि उन्होंने (जेएमएम) कहा था, युवाओं को हम बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन उन्होंने वादा पूरा नहीं किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है, झारखंड में हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपया देंगे. तुष्टीकरण में डूबी हेमंत सरकार झारखंड का भला नहीं कर सकती. झारखंड की माताओं, बहनों और बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया है. अंकिता की हत्या होती है, उसे जिंदा जला दिया गया, लेकिन वोट बैंक के खातिर किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया. मैं यहां कह कर जाता हूं कि माताओं-बहनों के साथ अत्याचार करने वालों को भाजपा सरकार सीधा करेगी.