झारखंडPosted at: दिसम्बर 15, 2024 व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में झारखंड ATC ने की कार्रवाई, छोटा अमरेंद्र तिवारी गैंग के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हाल के दिनों में छोटा अमरेंद्र तिवारी गैंग के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में झारखंड एटीएस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.वही तिवारी गिरोह के एक शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दे कि रांची के रातू और बरियातु थाना क्षेत्र में छोटा अमरेंद्र तिवारी गैंग के नाम पर 20 लाख रंगदारी मांगने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मामले में गिरफ्तार अभय कुमार मिश्रा बिहार के सिवान का रहनेवाला है. वह आरोपी अमरेंद्र तिवारी का रिश्तेदार भी है. वही उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में एक अन्य आरोपी अब्दुल करीम को पिठौरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ 2 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए एटीसी एसपी ने बताया कि यह गिरोह हाल ही के दिनों में एक्टिव हुआ है. इस गिरोह के कई सदस्यों की तलाश जारी है. उन्होंने आगे बताया कि व्यवसायियों का नंबर लोकल हैंडलरों के द्वारा अभय को प्रोवाइड कराया जाता था और उनकी भी तलाश एटीएस के द्वारा की जा रही है.
वही इसके साथ ही रामगढ़ और हजारीबाग जैसे जिलों में आतंक का पर्याय बने पाण्डेय गैंग के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एटीएस ने एक शातिर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के द्वारा हाल में ही एक कंपनी पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था. आपको बता दे कि आरोपी प्रमोद कुमार साव का अपराधिक इतिहास रहा है उनके खिलाफ रामगढ़ और हजारीबाग के विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज है.