झारखंडPosted at: दिसम्बर 20, 2024 गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ झारखंड ATS की कार्रवाई, वासेपुर स्थित आवास पर कुर्की जब्ती
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फरार चल रहे गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ झारखंड ATS ने कार्रवाई शुरू का दी है. ATS की टीम ने शुक्रवार को प्रिंस खान के वासेपुर स्थित आवास पर कुर्की जब्ती की. बता दें कि क्लिनिलैब के संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में प्रिंस खान के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.
एटीएस की टीम शुक्रवार को वासेपुर कमर मखदुमी रोड़ स्थित गैंगस्टर प्रिंस खान के घर पहुंची और इसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. एटीएस की टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि प्रिंस खान पर धनबाद के गया पुल स्थित क्लिनिलैब में फायरिंग की घटना को लेकर मामला दर्ज हुआ था. बता दें कि प्रिंस खान पर घर पर पहले भी दो से तीन बार कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है.