न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली के छुट्टी के बाद झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज (18 मार्च) से फिर से शुरू हो रहा हैं. जो 27 मार्च तक चलेगा. अब सत्र के दौरान सदन में गरमागरमी देखने को मिल सकती है. सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष, दल भाजपा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी आवाज उठाएगी.
वहीं, सत्ताधारी पक्ष भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने में पीछे नहीं रहेगा. दोनों पक्षों के बीच की इस खींचतान के बीच स्पीकर रबींद्र नाथ महतो प्रश्नकाल का संचालन करने का प्रयास करेंगे. प्रश्नकाल में वन पर्यावरण, स्कूली शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, ई-गर्वनेंस, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद, युवा मामलों के साथ-साथ उद्योग और खान विभाग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया गया. अब जब यह सत्र पुनः आरंभ होगा, तो राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि की संभावना है. वहीं, सत्र के 12वें दिन शून्यकाल और ध्यानाकर्षण पर सरकार का उत्तर प्रस्तुत किया जाएगा. भोजनावकाश के बाद बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार का उत्तर और मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. यह ध्यान देने योग्य है कि होली से पहले कार्यमंत्रणा समिति ने विधानसभा के कार्यक्रम में संशोधन करने का निर्णय लिया था. इसके अनुसार, 17 मार्च को होने वाली विधानसभा की कार्यवाही अब 22 मार्च को आयोजित की जाएगी. 22 मार्च को शनिवार का अवकाश नहीं रहेगा और सदन की कार्यवाही जारी रहेगी.