न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के खेलगांव हाउसिंग सोसायटी परिसर से लेफ्टिनेंट कर्नल का शव मिला हैं. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. मामला खेलगांव थाना क्षेत्र का हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
घटना अहले सुबह की हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के सातवें तलवे से गिरकर खुदकुशी करने की आशंका हैं. बता दें कि है कि सोसाइटी के छठे तल्ले पर लेफ्टिनेंट कर्नल फ्लैट हैं. नामकुम मिलिट्री हेड क्वार्टर में लेफ्टिनेंट तैनात थे.

बता दें कि लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर मूल रूप से मुजफ्फरपुर के वाले रहने थे. मौत की खबर पाकर मृतक के दोस्त और परिजन रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. मृतक के दोस्त ने बताया कि उन्हें आशंका है कि वह पैर फिसल कर गिर गए होंगे. उनका परिवार खेल गांव में ही रहता है. उनका एक पुत्र है जो दिल्ली से शाम रांची पहुंचेगा. वहीं, मौत की खबर पाकर सेना पुलिस के जवान और पदाधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे . पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक का शव मिलिट्री कैंप नामकुम लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- होली के अवकाश बाद आज से शुरू हो रहा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र