न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. विधानसभा चुनाव 2024 दो चरणों में आयोजित किया गया था, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद सबकी निगाहें कल, 23 नवंबर को नतीजों पर टिकी हैं. झारखंड में किसकी सरकार बनेगी और किसके सर सियासी का ताज सजेगा ? झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गिनती कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी. और वोटों की काउंटिंग सबसे पहले पोस्टल बैलेट में पड़े वोटिंग की होगी.
सुबह 6:30 बजे काउंटिंग हॉल में पहुंचेंगे पदाधिकारी
रांची में विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के लिए मतगणना के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. सभी पदाधिकारियों को निर्धारित मतगणना हॉल में सुबह 6.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है. यदि किसी कर्मचारी की अनुपस्थिति होती है, तो उसकी जगह अन्य कर्मियों को सुबह 7 बजे तक तैनात किया जाएगा. प्रत्येक राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद तुरंत दूसरे राउंड की गिनती आरंभ की जाएगी. इसके लिए स्ट्रांग रूम के प्रभारी पदाधिकारी को सुबह 5 बजे तक उपस्थित रहना आवश्यक है. सभी आवश्यक जांचों के बाद, सुबह 5.30 बजे स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा. इसके बाद, सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को मतगणना हॉल में लाया जाएगा.
सबसे पहले इस सीट का आएगा परिणाम
पहले राउंड की मतगणना के परिणाम सुबह साढ़े 9 बजे तक आने की संभावना जताई जा रही है. सबसे पहले तोरपा विधानसभा सीट के परिणाम की घोषणा होने की उम्मीद है, जहां 13 राउंड में मतों की गिनती की जाएगी. वहीं, धनवार, पोडैयाहाट, नाला, सिमरिया और बोकारो विधानसभा सीटों के परिणाम सबसे आखिरी में आएंगे, जिनकी मतगणना 24-24 राउंड में की जाएगी. इसी प्रकार, मतगणना की प्रक्रिया में विभिन्न विधानसभा सीटों के परिणामों की घोषणा क्रमशः निर्धारित समय के अनुसार की जाएगी.
रांची जिले के इस सीट का आएगा पहले रिजल्ट
रांची जिले की सभी सात विधानसभा सीटों - रांची, हटिया, कांके, मांडर, तमाड़, सिल्ली और खिजरी के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल, 23 नवंबर को किया जाएगा. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में शुरू होगी. इसके बाद, दोपहर 12 बजे से सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव नतीजों के रुझान सामने आने लगेंगे, जिससे यह स्पष्ट होगा कि कौन से उम्मीदवार विजयी होते हैं और कौन से पराजित. विधानसभावार मतगणना का चरण तय कर लिया गया है. सबसे अधिक 23 राउंड की गिनती हटिया विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां 496 मतदान केंद्र हैं. इसलिए यहां रिजल्ट आने में देर होगी. इसके बाद कांके विधानसभा क्षेत्र में 22 राउंड की गिनती होगी. यहां 482 बूथ हैं. सबसे कम सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड में मतों की गिनती खत्म होगी. इसलिए यहां का रिजल्ट सबसे पहले आएगा.
मतगणना को लेकर रांची के ट्रैफिक में बदलाव
कल (23 नवंबर) को रांची के पंडरा में भी रांची जिले के 7 विधानसभा के लिए काउंटिंग होनी है. पंडरा बाजार प्रांगण में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जिसमें कई बदलाव किए गए हैं. पिस्का मोर्ड से तिलता चौक तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बस और छोटे-बड़े मालवाहक गाड़ियों की नो इंट्री रहेगी. दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक शहर में भी छोटे-बड़े वाहनों की रही नो इंट्री रहेगी. पंडरा बाजार इलाके में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोर्ड में काम करेगी. ट्रैफिक पुलिस की दो QRT सहित ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे.
इस तरह मीडिया सेल से मिलेगी हर राउंड की जानकारी
वहीं, राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतगणना स्थल पर मीडिया सेल की व्यवस्था की गई है. यहां हर राउंड की गिनती की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. यहां फोन और टीवी की व्यवस्था भी होगी. मीडिया सेल में एंट्री अधिकृत पास के आधार पर ही होगी.