Tuesday, Nov 19 2024 | Time 03:45 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड चुनावः 12 जिलों की 38 सीटों पर प्रचार का अंतिम दिन आज, दूसरे फेज में 14 हजार से अधिक बूथों पर मतदान

आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी प्रचार
झारखंड चुनावः 12 जिलों की 38 सीटों पर प्रचार का अंतिम दिन आज, दूसरे फेज में 14 हजार से अधिक बूथों पर मतदान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के दूसरे फेज का रण तैयार हो चुका है. आज शाम 5 बजे से दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार थम जायेगा. मंगलवार यानी 19 नवंबर को प्रत्याशी केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. 38 सीटों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार हो रहा है. मिशन कोयलांचल और संथाल में नेता जुटे हुए है. इस चुनाव में संथाल परगना और कोयलांचल की सीटों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज चुनावी प्रचार के आखिरी दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए आखिरी कोशिश करेंगे. 
 
बता दें कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से साइलेंट पीरियड में किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं से अपील वाले मैसेज का प्रसारण नहीं किया जा सकता है. मीडिया के प्रतिनिधि प्रत्याशियों के मतदान का कवरेज कर सकते हैं, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की अपील अथवा राजनीतिक बयान का प्रसारण नहीं करना है.

दूसरे फेज में बनाए गए 14 हजार 218 मतदान केंद्र
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. इस चुनाव में 12390667 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.चुनाव आयोग ने दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14218 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 केंद्र शामिल हैं. आयोग ने 31 बूथों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया है, जिसमें दुमका विधानसभा क्षेत्र में 10 मतदान केंद्र शामिल हैं जहां वोटिंग 4 बजे तक होगी. शेष 14187 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे तक जारी रहेगा.
 
इन सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी में होगा.

 
चुनावी प्रचार के आखिरी दिन किन नेताओं की रैली?
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में संथाल और कोयलांचल क्षेत्र के 38 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए राजनीतिक दल आज अंतिम प्रयास करेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झामुमो के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, देवघर और रांची में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. ववहीं, भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहेबगंज, जामताड़ा और देवघर में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोरियो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बरहेट, धनबाद और बोकारो में रोड शो करेंगे और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव इंडिया ब्लॉक के पक्ष में और आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो एनडीए गठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे.

अधिक खबरें
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वीरेंद्र कुमार राम को दी जमानत, ED वकील जोहेब हुसैन ने कहा- मुकदमे में देरी करने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं
नवम्बर 18, 2024 | 18 Nov 2024 | 8:02 PM

झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वीरेंद्र कुमार राम को जमानत दे दी है. वीरेंद्र के ऊपर पर रिश्वत के पैसे को लॉन्ड्र करने का आरोप है. इस मामले में ईडी वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि मुकदमे में तेजी लाई जा सकती है. जस्टिस एएस ओका ने कहा कि हमें ऐसा क्यों कहना चाहिए कि यह देखना होगा कि पीएमएलए मामले में कितने मुकदमे समाप्त हो चुके हैं और यह पता लगाने की जरूरत है कि कितने लोगों को दोषी ठहराया गया है और कितने समाप्त हो चुके हैं. ईडी वकील जोहेब हुसैन ने आगे खा कि ट्रायल कोर्ट में पर्याप्त अनुभव होने के कारण वह जानते है कि अब मुकदमे में देरी करने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

Andhra और Vijayawada मंडल में विकास कार्यों के कारण, ये ट्रेन चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, जानें क्या है नया Route
नवम्बर 18, 2024 | 18 Nov 2024 | 7:55 PM

आंध्र और विजयवाड़ा मंडल में विकास कार्यों के कारण ट्रैफिक ब्लाक किया जाएगा. इस कारण से कई ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा- डेली मार्केट के पास से अतिक्रमण कब हटेगा?
नवम्बर 18, 2024 | 18 Nov 2024 | 7:23 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा प्रशासन द्वारा रांची के विभिन्न क्षेत्रों हरमू ,रातू रोड, कोकर, लालपुर, बिरसा चौक, सहित कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रशासन सर्जना चौक से डेली मार्केट एकराम मस्जिद, तक कब अतिक्रमण हटेगा, चर्च रोड दुर्गा मंदिर के ठीक पीछे चौड़ी सड़क है उसे पूरे सड़क पर बाजार लगा दिया जाता है

राज्यपाल संतोष गंगवार ने नालंदा विश्वविद्यालय में
नवम्बर 18, 2024 | 18 Nov 2024 | 6:16 PM

:राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सड़क मार्ग से नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित "नालन्दा ज्ञानकुम्भ" के समापन समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने "विकसित भारत @2047" के संदर्भ में "भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय भाषाओं की भूमिका" पर अपने विचार व्यक्त किए.उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक और गौरवमयी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय ज्ञान की ज्योति से प्राचीन भारत में पूरे विश्व को आलोकित करता था. उन्होंने कहा कि यहां से प्रसारित ज्ञान की किरणें आज भी हमारे समाज और संस्कृति को प्रेरित करती हैं.

झारखंड चुनावः 12 जिलों की 38 सीटों पर प्रचार का अंतिम दिन आज, दूसरे फेज में 14 हजार से अधिक बूथों पर मतदान
नवम्बर 18, 2024 | 18 Nov 2024 | 12:13 PM

झारखंड के दूसरे फेज का रण तैयार हो चुका है. आज शाम 5 बजे से दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार थम जायेगा. मंगलवार यानी 19 नवंबर को प्रत्याशी केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे.