झारखंडPosted at: नवम्बर 18, 2024 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वीरेंद्र कुमार राम को दी जमानत, ED वकील जोहेब हुसैन ने कहा- मुकदमे में देरी करने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वीरेंद्र कुमार राम को जमानत दे दी है. वीरेंद्र के ऊपर पर रिश्वत के पैसे को लॉन्ड्र करने का आरोप है. इस मामले में ईडी वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि मुकदमे में तेजी लाई जा सकती है. जस्टिस एएस ओका ने कहा कि हमें ऐसा क्यों कहना चाहिए कि यह देखना होगा कि पीएमएलए मामले में कितने मुकदमे समाप्त हो चुके हैं और यह पता लगाने की जरूरत है कि कितने लोगों को दोषी ठहराया गया है और कितने समाप्त हो चुके हैं. ईडी वकील जोहेब हुसैन ने आगे खा कि ट्रायल कोर्ट में पर्याप्त अनुभव होने के कारण वह जानते है कि अब मुकदमे में देरी करने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.