झारखंडPosted at: अप्रैल 19, 2025 68वीं स्कूली नेशनल गेम के फुटबॉल खेल में झारखंड की बालिका व बालक टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 68वीं स्कूली नेशनल गेम के फुटबॉल खेल में झारखंड के बालक-बालिका टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बता दें कि यह गेम मणिपुर में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित है. क्वार्टर फाइनल में बालक की टीम ने उत्तर प्रदेश को 2/1 से हराया था. वहीं बालिका टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 3/0 से हराया था.