न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक आज, 18 फरवरी (मंगलवार ) 2025 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. इस बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे, जहां कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर अहम निर्णय लिए जाएंगे.
बता दें कि कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि रिलीज किए जाने से संबंधित प्रस्ताव आ सकता है. बैठक में राज्य के विकास और जनहित से जुड़े मामलों पर फोकस रहेगा. इसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, नई नीतियों पर विचार और प्रशासनिक फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है.
हेमंत सरकार की इस कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा, बैठक में राज्य की आर्थिक स्थिति, बजट योजनाएं और नई परियोजनाओं पर भी विचार-विमर्श होगा.