झारखंडPosted at: अप्रैल 12, 2024 भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त हुआ झारखंड हाईकोर्ट, सरकार से पूछा- अबतक कितनों पर क्या हुई कार्रवाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः हाईकोर्ट ने आज दुमका जिला में विदेशी पर्यटक महिला से गैंगरेप केस और सेवानिवृत जस्टिस स्व. एमवाई इकबाल के रांची के जमीन की चहारदिवारी तोड़कर भूमि कब्जे का प्रयास से जुड़े केस में स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई की. मामले में हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने जमीन माफियाओं की जा रही कार्रवाई से संबंधित जानकारी राज्य सरकार से मांगी. इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि राजधानी में साल 2021 से लेकर 2023 तक में अबतक 273 भू-माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. इनमें से 214 लोगों के खिलाफ जांच पूरी करते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है जबकि पुलिस ने 50 भू-माफियाओं को 41A नोटिस जारी किया है.
खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए यह भी जानना चाहा कि शहर में कितने भू-माफियाओं को जमानत मिली है और उनके केस के ट्रायल की स्थिति अब क्या है. इसके जवाब पर राज्य सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए बताया गया कि 59 माफियाओं के खिलाफ SIT ने कार्रवाई करते हुए उन सभी पर CCA लगाया है. जबकि 27 भू-माफियाओं को सर्विलांस में डाला गया है. इनमें से कई माफियाओं के खिलाफ 107 की धारा के तहत कार्रवाई की गई है. गुंडा रजिस्टर में 28 को रखा गया है. इस दौरान खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए सभी बातों को शपथपत्र के जरिए कोर्ट के समक्ष रखने को कहा. मामले में अब अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी. वहीं विदेशी पर्यटक महिला से गैंगरेप मामले में कोर्ट ने विस्तृत रिपोर्ट देने की बात कही.