न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में ड्रग्स की खरीद-बिक्री मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीरता से संज्ञान लिया है. मामले में आज न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान लिया. इस दौरान ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ कोर्ट ने रांची एसएसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. खंडपीठ ने कहा कि ड्रग्स का कारोबार करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने नशा के कारोबारियों के गिरफ्तारी से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी.
शहर में ड्रग्स की बिक्री मामले में कोर्ट ने कहा कि नशे कारोबारियों के ड्रग्स बिक्री से युवा नशे का सेवन कर रहे है और इससे उनकी जिंदगी बर्बाद हो रही है. रांची में काफी बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है कोर्ट ने कहा कि ड्रग्स माफियाओं को पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही हैं शहर के कई ऐसे शैक्षणिक संस्थान हैं जिसके आसपास माफिया ड्रग्स बेचने का काम कर रहे हैं. मगर उनपर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है नशे का इस्तेमाल करने से युवकों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है.
आपको बता दें, कोर्ट के संज्ञान में यह बातें भी सामने आई है कि शहर के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में ड्रग्स (गांजा, ब्राउन शुगर) और अन्य नशीले पदार्थ शामिल है जिसका कारोबार नशा के कारोबारी धड़ल्ले से चला रहे हैं रिपोर्ट्स के अनुसार, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में बीते 16 मार्च, 19 मार्च और 21 मार्च को गांजा और ब्राउन शुगर समेत अन्य की बिक्री करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया था. शहर के कई अन्य इलाकों में भी ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि इस संबंध में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है.