न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. मंगलवार की शाम से कुछ हिस्सों में बारिश हुई. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 14 सितंबर से राज्य भर में फिर से बारिश सक्रिय होगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. राज्य के दक्षिण पश्चिम और मध्य भाग में भारी बारिश का असर देखा जा सकता है.
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखा जा रहा है. मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, एक साथ तीन टर्फ, झारखंड के ऊपर से गुजर रहे हैं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में भी बन रहा है, जिसकी जल्द ही निम्न दावों के क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके असर से झारखंड भर में 13 से 16 अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, 14 और 15 को भी गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी दी जा रही है.
इन हिस्सों में बारिश की संभावना
आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश तेज मेघगर्जन के साथ होने की संभावना है. राजधानी रांची के अलावे गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 15 सितंबर को भी कोल्हान और संथाल दो जिलों को छोड़ राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है.