न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम विभाग ने 25 से 27 सितंबर के बीच भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और वज्रपात की आशंका हैं. 26 सितंबर को गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, धनबाद, रांची, और हजारीबाग जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है जबकि 27 सितंबर को पलामू, गढ़वा और बोकारो समेत अन्य जिलों में चेतावनी दी गई हैं.
रांची का मौसम
आज रांची में न्यूनतम तापमान 23.73 डिग्री सेल्सियस है जबकि अधिकतम तापमान 27.46 डिग्री सेल्सियस होगी. आज कई इलाकों में हलकी से मध्यम की बारिश होगी.
भारी बारिश और वज्रपात की संभावना
झारखंड में सामान्य तौर पर मॉनसून इस साल सामान्य से थोड़ा कमजोर रहा है लेकिन हाल के हफ्तों में बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव ने बारिश की मात्रा बढ़ा दी हैं. 23 सितंबर तक राज्य में 939.3 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य से लगभग 4% कम हैं. हालांकि राज्य के कुछ जिलों में जैसे धनबाद में 30% ज्यादा बारिश हुई है, जिससे वहां की स्थिति बेहतर बनी हुई हैं. दूसरी ओर पाकुड़ जैसे जिलों में 50% से अधिक बारिश की कमी है, जिससे वहां की फसलें प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 26 और 27 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना हैं. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती हैं.
26 और 27 सितंबर को होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने 26 सितंबर को गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, धनबाद, रांची, और हजारीबाग जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं. 27 सितंबर को गढ़वा, पलामू, और बोकारो समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं. राज्य में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं. राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाकों में सुरक्षा उपायों के साथ ही जल निकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है ताकि भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित न हो.