न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में मानसून की कमजोर पड़ गया है. पिछले दिनों झारखंड में हुए लगातार बारिश से सूबे के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. और सड़क से लेकर घरों तक में पानी घुस गया था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. जिसके बाद बारिश में कूल विराम लग गया है.
आज, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज रांची में मौसम पहले के मुकाबले काफी बेहतर रहेगा.
बंगाल की खाड़ी में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सो में एक बार फिर से साइक्लोन का असर देखा जा सकता है. आने वाले दिनों में इसका असर मौसम पर भी देखने को मिलेगा. उनके मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में दो साइक्लोन नजर आ रहा हैं. बता दें कि दोनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन अपर एयर हैं. हालांकि, दोनों अलग-अलग हिस्सों में हैं, वहीं, 23 सितंबर तक इसमें से एक के लो प्रेशर एरिया में बदल जाने की आशंका है.
कैसा रहेगा कल का मौसम
कल से फिर से एक बार मानसून सक्रिय होने की संभावना है. झारखंड में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना हैं. सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. बादल गरजेंगे. गरज के साथ बारिश होने भी हो आशंका है. वहीं, अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बढ़ोत्तरी नहीं होगी.