अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मणिपुर में आयोजित 68वीं अंडर-19 बालिका वर्ग स्कूली फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान मणिपुर को 2-0 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. झारखंड की इस ऐतिहासिक जीत में राहे प्रखंड क्षेत्र के बंसिया गांव की बेटी हेमंती कुमारी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
हेमंती कुमारी, जो राहे के डे-बोर्डिंग प्रशिक्षु केंद्र की प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, ने फाइनल मुकाबले में अपनी टीम का शानदार प्रतिनिधित्व किया. उनकी सफलता पर पूरे राहे प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है.
शनिवार को जब हेमंती कुमारी डे-बोर्डिंग प्रशिक्षु केंद्र, राहे के पोगड़ा रागांमाटी पहुंचीं, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर बंसिया पंचायत के मुखिया नव कृष्णा लोहरा, बसंतपुर पंचायत की मुखिया चित्यतमा देवी, विधायक प्रतिनिधि रोहिताश चौधरी, प्रधान दुबराज पाहान समेत प्रशिक्षु केंद्र के सभी बालक-बालिकाएं एवं कोच मौजूद थे.
डे-बोर्डिंग के कोच सुनील कुमार महली, कालीचरण महतो और अंगत महली ने हेमंती कुमारी को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
हेमंती की इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे राहे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. क्षेत्रवासियों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया और हेमंती को आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.