Wednesday, Mar 26 2025 | Time 08:29 Hrs(IST)
  • पुणे में चौंकाने वाली घटना का खुलासा! कूड़े के ढेर से 6-7 नवजात शिशुओं के शव बरामद
  • अप्रैल में फैमिली के साथ घूमने का बना रहे प्लान? ये 5 डेस्टिनेशन है आपके लिए बिल्कुल बेस्ट
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में धीरे-धीरे चढ़ेगा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
झारखंड


"बच्चा चोर" की अफवाह से दहला झारखंड, कई निर्दोष ग्रामीण बने शिकार

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: दुमका जिले में इन दिनों बच्चा चोरों के आने की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया है. इस अफवाह के चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है, और कई निर्दोष लोग संदेह का शिकार हो रहे हैं. दुमका के काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, मसानजोर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई गांवों में यह अफवाह तेजी से फैली कि बच्चा चोरों का गिरोह बच्चों को किडनैप कर रहा है. इसके बाद कई ग्रामीण रात के वक्त लाठी-डंडा लेकर निकल पड़े, और कई अजनबी निर्दोष लोग इस अफवाह का शिकार हो गए.
 
मुख्य घटनाएँ:  
- काठीकुंड में बोलेरो सवार पांच लोग बंधक:  
भागलपुर के सन्हौला से तारापीठ जा रहे पांच लोग (राजकुमार चौधरी, सिकंदर वर्मा, नरेंद्र चौधरी, सुधांशु कुमार झा और चालक मो. मनीर) काठीकुंड के चिरुडीह गांव में बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिए गए. हालांकि, उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र में रखा गया, लेकिन मारपीट नहीं की गई. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पांचों को सुरक्षित रवाना किया. आसपास के गांवों से जुटी भीड़ ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन चिरुडीह के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों को भगाकर मामला शांत किया.
 
रानीश्वर में एक व्यक्ति को बिजली के खंभे से बाँधा:  
रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी पंचायत के पहाड़िया टोला में रविवार रात एक व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांध दिया. यह व्यक्ति स्थानीय निवासी और पेशे से हाईवा चालक निकला. पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया और इस बार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर कानून हाथ में लेने से परहेज किया.
 
अन्य क्षेत्रों में अफरा-तफरी:  
रानीश्वर के मुर्गाबनी, बोरा डंगाल, गिरीपुर, कुकडीभाषा, और लकड़ाघाटी जैसे गांवों में रविवार रात चोरों के गांव में घुसने की अफवाह फैली. लोग पारंपरिक हथियार लेकर रात भर खेत-खलिहानों में कथित चोरों की तलाश करते रहे, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला.
 
अफवाह का प्रभाव:  
दुमका के काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, मसानजोर, मुफस्सिल और रानीश्वर जैसे क्षेत्रों में यह अफवाह फैली कि बच्चा चोरों का गिरोह बच्चों को उठा रहा है. इस अफवाह ने ग्रामीणों को अजनबियों के प्रति संदेहपूर्ण बना दिया है, और कई मामलों में हिंसक प्रतिक्रिया सामने आई है.  
 
हालांकि,अभी तक पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जो यह साबित करता हो कि यह केवल अफवाह है.
 
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया:  
एसपी की अपील: दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने स्पष्ट किया कि बच्चा चोरों के आने की खबर पूरी तरह अफवाह है. उन्होंने लोगों से अपील की, "ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और दूसरों को भी जागरूक करें. संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचित करें (112 पर कॉल करें), न कि कानून अपने हाथ में लें. अफवाह फैलाने या कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
 
जागरूकता अभियान: थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं ताकि लोग अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें.
 
सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू:  
डर का माहौल: बच्चा चोरी जैसी अफवाहें ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैलती हैं, क्योंकि यह बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी होती है. दुमका में भी यही हुआ.  
अजनबियों पर संदेह: इस अफवाह ने अजनबियों के प्रति अविश्वास को बढ़ा दिया है, जैसा कि काठीकुंड में बाहर से आए लोगों और रानीश्वर में एक स्थानीय युवक को संदेह का शिकार बनाना इसका उदाहरण है.  
सोशल मीडिया की भूमिका: इस तरह की अफवाहों में सोशल मीडिया की भूमिका अहम होती है. पुलिस लगातार ऐसे यूजर्स की पहचान कर रही है, जिन्होंने इन अफवाहों को फैलाने में योगदान दिया.  
 
इस अफवाह ने दुमका में भय और अविश्वास का माहौल बना दिया है, जिससे कई निर्दोष लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं, लेकिन इस घटना ने ग्रामीणों के बीच भय और संदेह का माहौल उत्पन्न कर दिया है.
 
 
 
अधिक खबरें
डुमरी विधायक जयराम महतो के गरदन में दर्द, ट्रीटमेंट के लिए रिम्स में भर्ती
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 10:13 PM

डुमरी विधायक जयराम महतो के गरदन में दर्द के कारण उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.वहीँ डॉक्टरों द्वारा उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है.

द्वितीय मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन, आरती में शामिल हुए भक्तगण
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 9:59 PM

श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव समारोह हेतु द्वितीय मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में ध्वज पूजन कर ध्वज लगाया गया एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर में आरती की गई .जिसमें श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए बलियो के बली महाबली हनुमान जी की जय जयकार लगाते हुए सभी ने ध्वज लगाने में अपना योगदान दिया आरती में सम्मिलित हुए.

प्रदेश प्रभारी के राजू पहुंचे रांची, कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 9:42 PM

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू रांची पहुंचे. मंत्री इरफान अंसारी और दीपिका पांडे सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उनका स्वागत किया. प्रभारी ने कहा कि कल से पांच दिवसीय संवाद कार्यक्रम शुरू हो रहा है, जिसमें पार्टी अपने आगामी 100 दिन के एजेंडा और कॉन्सेप्ट को तय करेगी. प्रभारी ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार और उनके मंत्रियों के परफॉर्मेंस से प्रभारी संतुष्ट हैं.बता दें कि पुराना विधानसभा सभागार में कल से शुरू हो रहा है पांच दिवसीय संवाद कार्यक्रम.

झारखंड सरकार खरीदेगी छोटे अग्निशमन वाहन, ग्रामीण इलाकों के संकरी गलियों में आग बुझाने में होगा कारगार
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 6:30 AM

झारखंड सरकार राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए छोटे अग्निशमन वाहन खरीदने की योजना बना रही है. इस परियोजना पर 11 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. डीजी हेडक्वार्टर अनिल पालटा ने न्यूज़11 से ख़ास बातचीत में बताया कि राज्य के 38 फायर स्टेशनों को 39 छोटे फायर टेंडर वाहन दिए जाएंगे. इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने वाहनों की खरीद के लिए राशि स्वीकृति को लेकर महालेखाकार को पत्र भेजा है. शहरों और ग्रामीण इलाकों की संकरी गलियों में आगजनी की घटनाओं के दौरान बचाव कार्य के लिए ये छोटे अग्निशमन वाहन कारगर साबित होंगे.

चतरा: चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपी गिरफ्तार
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 7:10 AM

झारखंड के चतरा शहर में हुए चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. सदर थाना पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और बांस के डंडे समेत अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए हैं. जल्द ही चतरा पुलिस इस मामले पर प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दे सकती है.