झारखंडPosted at: अप्रैल 20, 2025 मणिपुर में 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने फाइनल में बनाई जगह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक बार फिर झारखंड अपने नाम स्वर्ण पदक लाने की तैयारी में हैं. मणिपुर की राजधानी इंफाल में 15 से 21 अप्रैल तक आयोजित 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड अंडर-19 टीम के दोनों वर्ग (बालक और बालिकाओं) ने फाइनल में जगह बना ली हैं. बता दें कि, अंडर-19 बालिका टीम ने तमिलनाडु की टीम से 5/0 की बढ़त से विजय हासिल की. इस टीम की खिलाड़ी अल्फा कुमारी ने दो गोल, एलिजाबेथ कुमारी ने दो गोल एवं रीना कुमारी एक गोल किया. वहीं अंडर-19 बालक वर्ग ने मणिपुर की टीम को ट्राई बेकर में 4/3 से हराया. इसमें कोच के रूप में जितेंद्र कच्छप, बिंदु कुजूर मैनेजर अमीत टोप्पो, लीना सोरेन तथा HOD के रूप में बिंदेश्वर महतो शामिल हैं.