न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम ने फिर से करवट ले ली है. उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार (20 फरवरी) को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. पंजाब, राजस्थान समेत राज्य के कई जगहों पर तापमान में गिरावट आई हैं. जिससे कई राज्यों में ठंड ने फिर से दस्तक दी है. देश के पूरे राज्य में 19 फरवरी से मौसम में बदलाव महसूस किया गया. और जिसके बाद से आसमान में बादल छाए हुए थे और हवाएं चल रही थीं. जिसके बाद से 20 फरवरी की सुबह उत्तर भारत के कई राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
झारखंड में अगले दो दिन तक बारिशऔर ओलावृष्टि का अलर्ट
झारखंड में भी गुरुवार की सुबह अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवा के झमाझम की बारिश होने लगी. जिसके बाद से सूबे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा हैं. वहीं, मौसम विभाग ने 22 फरवरी तक राज्य के कई जिलों में गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- बे मौसम बारिश! टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव से खराब हो सकती सेहत, ऐसे रखें अपने सेहत का ख्याल
इन जिलों में होगी बारिश
22 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है. इस दिन पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा और लोहरदगा में ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं की आशंका जताई है. जिसके बाद 23 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम साफ होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी की शुरुआत होगी.