न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं. पिछले 24 घंटे में शाम के वक्त हल्के मध्य बारिश दर्ज हुई साथ ही गर्जन अधिक भी देखी गई. जिसके बाद से मौसम सुहाना हो गया हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई हैं. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पहले ही 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बादल, बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जताई थी. इसके लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं.
आज भी सूबे के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ आज दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी झारखंड में हवा की गति 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. जबकि आज और कल दो दिन हल्की बारिश के साथ-साथ वज्रपात, तेज हवा, आंधी और ओले गिरने की आशंका है.
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखा जा रहा हैं. वही दो दिन बारिश के साथ ओले भी गिरने की आसार हैं. वहीं कुछ जिले जैसे पलामू, लातेहार, लोहरदगा, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, साहिबगंज व गोड्डा इन जिलों में विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना जताई है. ऐसे में किसानों को भी सावधान रहने की आवश्यता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है की खासतौर पर किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रखें. क्योंकि ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचाने की संभावना रहती है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका प्रभाव आपको अभी अच्छा खासा झारखंड में देखने को मिल रहा हैं. अगले दो दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में अच्छी- खासी बारिश देखी जायेगी. साथ में वज्रपात की भी आशंका है व ओले भी गिरेंगे.